बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बढ़ती महंगाई के खिलाफ RJD का विरोध प्रदर्शन आज से होगा शुरू

389

डेस्क,लाइव पटना: देश में बेतहाशा बढ़ रही महंगाई से आम जनता त्रस्त है. लगातार डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है. इसी मुद्दे को लेकर RJD आज सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. बढ़ती महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि के विरोध में सभी प्रखंड मुख्यालयों में प्रदर्शन किया जाएगा. इस मौके पर कारगिल चौक के पास आरजेडी  नेता पीएम और सीएम का पुतला भी दहन करेंगे।.

महंगाई, बेरोजगारी व बढ़ती गरीबी को लेकर 18 और 19 को होने वाले विरोध प्रदर्शन को लेकर लालू यादव ने ट्वीट भी किया था. जिसमें लालू ने लिखा, “महंगाई के खिलाफ 18-19 जुलाई को राजद का विरोध प्रदर्शन होगा. भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी गरीबी बढ़ रही है और सरकार आम जनता से लड़ रही है. इस जालिम सरकार का मुखरता से विरोध करो.”

आपको बता दें कि बिहार कांग्रेस ने शनिवार को महंगाई के विरोध में पटना में साइकिल रैली निकाली और केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. साइकिल रैली में शामिल कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि आज महंगाई से लोग त्रस्त हैं लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर नहीं है.

 

Comments are closed.