बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

राजद विधायक ने की सीएम नीतीश कुमार की तारीफ,कहा-‘राजद में अपनी बात रखने की इजाजत नहीं’

177

पटना Live डेस्क. राज्य में महागठबंधन सरकार के गिरने के बाद पहली बार राजद में भी बगावती सुर सुनने को मिल रहा है…विधायक महेश्वर यादव ने खुलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की है..और कहा है कि कोई मेरे बारे में कुछ भी सोचे..इससे फर्क नहीं पड़ता है…

उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान को जो करना है करे, मगर सच यह है कि नीतीश ने शराबबंदी व बाढ़ राहत को लेकर जो काम किया वह प्रशंसनीय है.. यह कोई मामूली काम नहीं था.. किसी पार्टी के लोगों को यह उम्‍मीद नहीं था कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होगी.. लेकिन नीतीश कुमार जी को आत्‍मविश्‍वास था.. उन्‍होंने यह कर दिखाया.. बिहार में विकास की संस्‍कृति चलनी चाहिए.. अच्‍छे काम को अच्‍छा कहना चाहिए.. मगर, अफसोस है कि बिहार में सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति हो रही.. बेहतर काम करने वालों की तारीफ होनी चाहिए..

राजद नेता ने कहा कि वो हमारी बात को पार्टी किस रूप में लेगी इसकी चिंता नहीं है… हम इस धरती पर पैदा लिये हैं और राजनीति में हैं तो कुछ हमारा अपना भी व्‍यक्तिगत संस्‍कार है.. गांधी, लोहिया और जय प्रकाश ने हमें सही बात को सही फ्रंट पर कहना सिखाया है…

बता दें कि महागठबंधन टूटने के समय भी महेश्वर यादव ने नीतीश की तारीफ की थी.. विधायक ने कहा कि राजद के कई विधायक उनकी तरह नीतीश को ही मुख्यमंत्री के रूप में चाहते हैं.. मगर, राजद में अपनी बात रखने की आजादी नहीं है.. यही कारण रहा कि महागठबंधन टूट गया…

 

 

Comments are closed.