बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

‘दूध के धुले नहीं हैं नीतीश कुमार’-तस्लीमुद्दीन

163

पटना Live डेस्क. राज्य में महागठबंधन में शामिल दलों के नेताओं की बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. राजद नेता तस्लीमुद्दीन ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. तस्लीमुद्दीन ने कहा कि नीतीश कुमार कोई दूध के धुले नहीं हैं. वो दिन में राजद के साथ होते हैं जबकि रात में वो बीजेपी के साथ रहते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. चारों ओर भ्रष्टाचार के चलते लोग परेशान हैं. घूसखोरी बढ़ गई है. तस्लीमुद्दीन ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में बेवजह तेजस्वी यादव को फंसाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है.तस्लीमुद्दीन के इस बयान के बाद ये संभव है कि जेडीयू भी पलटवार करेगी जिससे राजद और जेडीयू के पहले से ही बिगड़े रिश्ते और तल्ख हो सकते हैं . इससे पहले राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी जेडीयू पर उंगली उठाई और कहा है कि पार्टी बीजेपी की भाषा बोल रही है.
वहीं, बिहार प्रदेश जदयू के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने जदयू के प्रवक्ताओं को हिदायत देते हुए कहा कि अनर्गल बयानबाजी से बचें और सोच समझकर ही कोई बयान दें.

Comments are closed.