बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सृजन घोटाले को लेकर भागलपुर में आरजेडी की रैली,लालू प्रसाद भी करेंगे शिरकत,तेजस्वी ने ट्वीट कर नीतीश पर साधा निशाना

256

पटना Live डेस्क. भागलपुर सृजन घोटाले को लेकर राजद 10 सितंबर को भागलपुर में एक रैली करेगी..इस रैली में तेजस्वी यादव के साथ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी होंगे…इस यात्रा से पहले तेजस्वी 5 औ 6 सितंबर को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे…इस बात की जानकारी तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर दी है…तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा है कि नीतीश जी की सरपरस्ती में घोटालों की जन्मस्थली बनी भागलपुर के सबौर के दुर्जनों के विरुद्ध 10 सितंबर को बड़ी जनसभा करेंगे. ‘सृजन घोटाले के 4 और आरोपियों की तबियत बिगाड़ दी गई है. प्रशासन इनको भी ठिकाने लगाने के रास्ते पर. इसपर बोलिए नीतिश जी’.

उन्होंने कहा कि नीतीश जी करबद्ध प्रार्थना है ‘कम से कम गांधी को अपनी यू-टर्न और अनैतिक पॉलिटिक्स का हिस्सा मत बनाइए. अब आप गांधी जी के हत्यारों के साथ हैं. नीतीश जी आपकी जुबान पर कुछ होता है. दिमाग में कुछ और दिल में कुछ और पेट में कुछ और, आपको आइना दिखाने वाले साथी अब मिले हैं’.

Comments are closed.