बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

नीतीश कुमार ने एनडीए संग बहुमत साबित किया ही है कि एनडीए में पड़ गई फुट आखिर कैसे जाने

130

पटना Live डेस्क। सूबे के पल पल बदलते सियासी समीकरण के बीच नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ मिलकर विधान सभा में बहुमत साबित कर लिया है।  बिहार में छठी बार मुख्यमंत्री का शपथ लेने वाले सीएम नीतीश कुमार की सरकार को 131 वोटों समर्थन मिला वही विपक्ष को मात्र 108 वोट हासिल हुआ है। लेकिन अब जो खबर आ रही है वो एनडीए के लिए कम से कम सुकून देनेवाली तो नही ही है।

नीतीश कुमार द्वारा बहुमत साबित होने के बाद एनडीए में ही अब फुट पड़ने की शुरुआत हो गई है। एनडीए के घटक रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के एक बयान ने एनडीए में भूचाल लाने के संकेत दे दिए है। कुशवाह का बयान स्पष्ट संकेत है कि बिहार का सियासी समीकरण बदलन की शुरुआत हो चुकी है। अब एनडीए के घटक दलों में बिखराव का समीकरण तैयार हो रहा है। केंद्रीय मंत्री कुशवाहा ने मीडिया से कहा है कि “15 अक्तूबर को रालोसपा सीएम के गृह जिला का नालंदा में महासम्मेलन होगा होगा, जिसमें कांग्रेस और राजद को निमंत्रण दिया जायेगा”।


एक तो नालन्दा यानी नीतीश का गृह जिला वहा महासम्मेलन और राजद कॉंग्रेस को निमंत्रण कुशवाह ने एक बार फिर बागी तेवर अख्तियार कर लिए है।

Comments are closed.