बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News- पीयू के अम्बेडकर छात्रावास में हुए दो ग्रुप की लड़ाई में पूर्व प्रोफेसर के बेटे की गोली मारकर हत्या

पटना विश्वविद्यालय के अम्बेडकर छात्रावास में सेवानिवृत्त प्रोफेसर के 35 वर्षीय बेटे विष्णु कुमार उर्फ सिग्मा की बदमाशों ने शनिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बहादुरपुर थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि मक़तूल मंद बुद्धि का था।

1,167

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में अपराधियों के तांडव के आगे पुलिस महज एफआईआर दर्ज करने और जल्द अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के दावे तक महदूद नज़र आ रही है। वही दूसरी तरफ अपराधियों की बंदूकें लगातार शोले उगल रही है। इसी क्रम में अपराधियों ने पटना के बहादुपुर थाना क्षेत्र के अंबेडकर छात्रावास में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या की इस घटना के बाद छात्रावास में हड़कंप मच गया है। मक़तूल की पहचान विष्णु उर्फ सिग्मा पासवान के रूप में की गई है। वह रिटायर प्रोफेसर नंदलाल पासवान का बेटा था और लंबे समय से हॉस्टल में ही रह रहा था।

File Photo

हत्या को लेकर तमाम दावे किए जा रहे है। घटना बीती रात की बताई जा रही है। मिली जानकारी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के आंबेडकर छात्रावास में सेवानिवृत्त प्रोफेसर के पैंतीसवर्षीय विष्णु कुमार उर्फ सिग्मा की बदमाशों ने शनिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बहादुरपुर थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि विष्णु मंद बुद्धि का था। शुरुआती जांच के अनुसार प्रतीत होता है कि छात्रों के झगड़े में युवक की हत्या की गई है। युवक के भाई रोबिस के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामले में छानबीन जारी है। वारदात के बाद हास्टल के करीब चार दर्जन छात्र कमरा बंदकर फरार हो गए हैं।

बकौल थानेदार के शनिवार की रात आंबेडकर छात्रावास के नीचले भाग स्थित कमरे में सेवानिवृत्त प्रोफेसर के पुत्र विष्णु कुमार उर्फ सिग्मा को सिर के में गोली मार दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस छात्रावास में पहुंची। घायल युवक को आनन-फानन में एनएमसीएच लाया गया,जहां चिकित्सकों ने विष्णु को मृत घोषित कर दिया।बहादुर थाना पुलिस ने शव को पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेजा।

हास्टल में रहकर छात्रों का बनाता था खाना

पुलिस के अनुसार पटना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर नंदलाल पासवान का पुत्र विष्णु पासवान आंबेडकर छात्रावास में रहकर छात्रों के लिए खाना बनाता था। वह हास्टल के छात्रों के लिए बाहर से सामान भी लाता था। छात्रावास के छात्रों की मानें तो मक़तूल विष्णु की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वह बेहद सरल स्वभाव का था । ज्यादातर छात्र उसे मंदबुद्धि का सीधा साधा बताते है।

दो ग्रुप की लड़ाई में हत्या की आशंका

जानकारी के अनुसार हत्या के पीछे हॉस्टल में चल रहे दो ग्रुप में जारी वर्चस्व के विवाद को बताया जा रहा है। विष्णु लंबे समय से हॉस्टल में रह रहा था।वही, इस खुरेजी की वारदात के बाबात सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हॉस्टल के दो दबंग ग्रुप की लड़ाई में विष्णु कुमार उर्फ सिग्मा की हत्या की गई है। पुलिस को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आशंका जताई जा रही है कि पिस्तौल दिखाने में गोली चली होगी। पुलिस हत्यारों की खोज में जुटी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के भाई रोबिस के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Comments are closed.