बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

हिंदी पत्रकारिता जगत के पुरोधा व लौहपुरुष पारसनाथ तिवारी के पुण्यतिथि पर जुटे दिग्गज

'बाबा’ की तृतीय पुण्यतिथि पर कलमकारों और पत्रकारों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनको याद किया।

728

पटना Live डेस्क। बिहार की हिंदी पत्रकारिता जगत के आखर पुरोधा व लौहपुरूष के उपनाम से विख्यात स्याही रूपी सामाजिक उत्थान का खाका खींचने वाले अमृतवर्षा हिन्दी दैनिक के संस्थापक संपादक महामना स्वर्गीय पारसनाथ तिवारी ‘बाबा’ की तृतीय पुण्यतिथि पर कलमकारों और पत्रकारों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनको याद किया।

तृतीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

राजधानी पटना के श्रमजीवी पत्रकार युनियन के कार्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन का गया। इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके पत्रकारिय अमूल्य योगदानों को उल्लेखित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि स्व श्री पारसनाथ तिवारी बिहार में निर्भीक पत्रकारिता के आधारस्तंभ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार पत्रकारिता के क्षेत्र में पारसनाथ तिवारी के किए गए उल्लेखनीय प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।आज के दौर के पत्रकारों के लिए उनके अमिट योगदान उच्च आदर्शो के मानिंद है।

बिहार के जाने माने पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धांजली प्रदान की तथा उन्हें याद किया। इस मौके पर यूनियन कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में पत्रकारों समेत राजनीतिक सामाजिक हस्तियां मौजूद थे इस मौके पर पूर्व विधायक जनार्दन शर्मा, भरत सिंह बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर, रिसर्च सेल के अध्यक्ष आनंद माधव, कांग्रेस नेत्री जया मिश्रा, पूर्व महानगर अध्यक्ष राजकुमार राजन निशीकांत शर्मा,जदयू के नेता सुमन कुमार मलिक, स्व- श्री पारसनाथ तिवारी के पुत्र बन बिहारी, बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव एसएन श्याम, वरिष्ठ छायाकार देवव्रत राय,अजीत कुमार ,जितेंद्र कुमार, आकाश कुमार, कृष्णकांत ओझा,संतोष कुमार,विनय सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Comments are closed.