बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पटना सहित बिहार के ज्‍यादातर जिलों में गर्मी और उमस से मिलेगी राहत

401

पटना Live डेस्क। बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून कमजोर पड़ गया है। इसके कारण राज्‍य में फिलहाल भारी बारिश की उम्मीद नहीं है। स्थानीय कारणों से प्रदेश के ज्‍यादातर इलाकों में बिजली चमकने एवं मेघ गर्जन के साथ ही हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश की संभावना है। भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, सीतामढ़ी एवं शिवहर में हल्की बारिश हो सकती है। पटना में शनिवार की सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और रिमझिम बारिश हो रही है। इसके कारण आज शहर का मौसम सुहाना बना रहने की उम्‍मीद है इसके अलावा भी कई जिलों में बारिश के लिए तात्‍कालिक पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र से जारी तात्‍कालिक पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को सारण, भोजपुर, बक्‍सर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर, वैशाली, पटना, नालंदा, बेगूसराय, सहरसा, मधेपुरा, खगडि़या, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, कटिहार आदि जिलों में बारिश के आसार हैं।

उमस के चलते राजधानी में शुक्रवार की सुबह से ही गर्मी का कहर रहा। दिन चढऩे के साथ गर्मी और तल्ख होती चली गई मानसून के कमजोर होने से यही हाल राज्‍य के अन्‍य हिस्‍सों का भी रहा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अभी वातावरण में गर्मी बढ़ेगी। हालांकि, शनिवार को यानी आज कई इलाकों में हल्‍की बारिश से लोगों को राहत महसूस हो सकती है।

Comments are closed.