बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

लालू यादव पर CM के बयान को लेकर जगदानंद सिंह बोले- ‘वे अपनी चिंता करें’

392

पटना Live डेस्क। बिहार में दो विधानसभा सीट तारापुर और कुशेश्वरस्थान पर 30 अक्टूबर को चुनाव होने हैं। इसको लेकर सियासी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बिहार आकर उपचुनाव में प्रचार करने के सवाल पर तंज कसा है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि, वे आएं और प्रचार करें, किसने रोका है। जेल से भी तो काम करते ही रहे हैं। सीएम नीतीश के इस बयान पर आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तंज कसा है।

सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि लालू यादव प्रचार करेंगे या नहीं करेंगे यह हमलोगों का काम है। वे अपना करें। जनता ने उनकी तस्वीर को बहुत निचे गिरा दिया है। वे अब बहुत निचे गिर गए हैं। सीएम नीतीश अपने बारे चिंता करें। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सामने वे खड़ा नहीं हो पा रहे हैं। तेजस्वी यादव आज सीएम नीतीश के सामने दूगनी ताकत के साथ खड़ें हैं। लालू यादव की अगर उपचुनाव में प्रचार की जरूरत पड़ेगी तो हमलोग देखेंगे। आज तारिख में तेजस्वी यादव का ही सामना नहीं कर पा रहे हैं ।

गौरतलब है कि, तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर आरजेडी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस बीच इस बात की चर्चा है कि 22 अक्टूबर को लालू प्रसाद यादव पटना आ सकते हैं। पार्टी की तरफ से यह भी कहा जा रहा कि 25 अक्टूबर को कुशेश्वरस्थान तो 27 अगस्त को तारापुर में राजद सुप्रीमो पार्टी के पक्ष में प्रचार कर सकते हैं। लेकिन इसको लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Comments are closed.