बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

SBI में पीओ के 2056 पदों पर निकली भर्ती, 25 अक्टूबर से पहले करें अप्लाई

505

पटना Live डेस्क। रोजगार की तलाश कर रहें युवाओं के लिए अच्छी खबर है।देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने पीओ के 2056 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और25 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है।बैंक में अधिकारी बनने के इच्छुक आवेदक sbi।co।in पर जाकर विस्तृत जानकारी लेने के साथ ही वहां से आवेदन कर सकते हैं। एसबीआई इसके लिए नवंबर-दिसंबर महीने में परीक्षा ले सकता है प्रारंभिक और मेन्स परीक्षा के बाद इंटरव्यू होगा।मार्च 2002 तक पूरी प्रकिया पूरी कर पसल अभ्यर्थी को ज्वाईनिगं लेटर देने का लक्ष्य रखा गया है।

एसबीआई के इस पीओ पद के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही स्नातक फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं पर उन्हें 31 दिसंबर 2021 स्नातक पास किया होना जरूरी है। चार्टर्ड अकाउंटेंट या कॉस्ट अकाउंटेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 1 अप्रैल 2021 को 21 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए।एससी व एसटी को आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। वहीं आवेदन के लिए फीस की बात करें तो जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थी के लिए 750 रुपये रूपया शुल्क रखा गया है जबकि एससी, एसटी व दिव्यांग के लिए कोई फीस नहीं देनी है।

Comments are closed.