बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहार में एक दिन में हुई रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, देश में तीसरे स्थान पर रहा

850

पटना Live डेस्क। टीकाकरण के मामले में बिहार ने आज रिकॉर्ड बना लिया। पटना जिले में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को और अधिक गति देने के लिए मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। ऐसे में एक लाख टीकाकरण का स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लक्ष्य रखा गया और इस लक्ष्य की आलोक में शनिवार को 1,36,560 वैक्सीनेशन हुए जो कि एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ।

सर्वाधिक टीकाकरण करने वाला पटना जिला पूरे देश में नंबर वन जिला बन गया। पटना के बाद एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण बेंगलुरु में हुआ है जहां 88,327 वैक्सीनेशन हुए हैं।पटना में शनिवार के दिन मेगा टीकाकरण अभियान रात 12 बजे तक चला। इस मेगा वैक्सीनेशन के बाद पटना जिले की बात करें तो शहरी क्षेत्र में 95% लोगों ने और पूरे जिले में 53% लोगों ने पहले डोज का टीका ले लिया है।

राज्य में अब तक 33% वैक्सीनेशन हुआ है और पटना जिला का वैक्सीनेशन प्रतिशत राज्य से 20% अधिक है। पटना जिले में अब तक 30,92,189 लोगों ने वैक्सीन की डोज ले ली है। इनमें पहली डोज 23,16,000 और दूसरी डोज 7,76,189 लोगों ने ली है। जिले में वैक्सीनेशन का दायरा तेजी से बढ़ा है। जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम तक पूरे जिले में करीब 53 प्रतिशत तक वैक्सीनेशन हो चुका था।

टीकाकरण करनेवाले टॉप 10 जिलों में पटना जिले में 136560, दरभंगा में 28721, सारण में 22270, रोहतास में 18870, सीतामढ़ी में 18116, भागलपुर 17234, सीवान में 16633, गया में 15567, मुजफ्फरपुर में 15534 और कटिहार में 15513 लोंगों को टीका दिया गया।

 

 

 

Comments are closed.