बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बीजेपी के विक्षुब्ध नेताओं का वित्त मंत्री पर हमला,कहा-‘व्यक्तिगत आरोपों की बजाए जवाब दें वित्त मंत्री’

164

पटना Live डेस्क. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वित्त मंत्री रह चुके यशवंत सिन्हा के अरुण जेटली पर किए तीखे वार पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है..और बीजेपी के ही विक्षुब्ध नेता लगातार वर्तमान वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साध रहे हैं…पटना साहिब से पार्टी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी अरुण जेटली पर निशाना साधा है और कहा है कि उन्हें यशवंत सिन्हा के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए…वहीं दरभंगा से एक और पार्टी सांसद और विक्षुब्ध नेता कीर्ति आजाद ने भी केंद्रीय वित्त मंत्री पर जुबानी हमला बोला है…कीर्ति आजाद ने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सवालों का जवाब देने के बदले यशवंत पर व्यक्तिगत हमले किए, जो गलत था.. कीर्ति ने जेटली पर तंज कसा कि जो एक बार भी चुनाव नहीं जीता हो, वो जनता का दर्द भला क्‍या समझेगा..
उल्‍लेखनीय है कि यशवंत सिन्‍हा ने एक समाचारपत्र में लिखे अपने लेख में देश की अर्थव्‍सवस्‍था की हालत पर चिंता जाहिर की थी… उन्‍होंने इसके लिए वित्‍त मंत्री अरुण जेटली को जिम्‍मेदार ठहराया था…कीर्ति आजाद ने कहा कि अगर कोई अर्थव्यवस्था की धीमी गति का आरोप लगाता है… तो देश के वित्त मंत्री से अपेक्षा की जाती है कि वे गंभीरता से तथ्‍यगत जवाब देंगे… लेकिन, वित्त मंत्री ने व्‍यक्तिगत हमला करते हुए यशवंत सिन्हा के लिए कहा कि वे 80 साल की उम्र में नौकरी ढूंढ रहे हैं.. देश की अर्थव्यवस्था को लेकर वित्‍त मंत्री अरुण जेटली पर हमलावर कीर्ति आजाद ने कहा कि केंद्र सरकार का 40 महीने का समय बीत चुका है… लोग परेशान हैं.. लोग जीएसटी और नोटबंदी को लेकर सवाल पूछते हैं.. वित्‍त मंत्री को बताना चाहिए कि अगर सरकार ने कठोर कदम उठाए हैं तो लोगों की समस्याएं कैसे खत्म होंगी….
कीर्ति आजाद ने कहा कि टैक्स लगाने पर कम से कम आम लोगों को उसका दर्द नहीं होना चाहिए.. विरोध की सियासत पर अपनी सफाई देते हुए कीर्ति बोले कि मान लीजिए कि हम खिलाफ हैं, लेकिन व्‍यवसायियों व आम आदमी की व्यथा को तो दूर कीजिए.. उन्होंने सवाल उठाया कि क्‍या सकारात्मक आलोचना भी बागी होना होता है?
अरुण जेटली पर हमलावर कीर्ति आजाद ने कहा कि जेटली कभी लोक सभा चुनाव नहीं जीते हैं… उन्‍हें आम आदमी के बीच बैठने का मौका नहीं मिला.. ऐसे वे आम जनता के दुख-दर्द को नहीं समझ सकते.. कीर्ति ने कहा कि यशवंत सिन्हा एक अच्छे अर्थशास्त्री रहे हैं.. वित्त मंत्री भी रहे हैं.. उन्‍होंने जो लेख लिखा था, उसके ऊपर बिंदुवार जवाब देना चाहिए था….

 

 

 

Comments are closed.