बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सुपौल: कांग्रेसी सांसद रंजीता रंजन के काफिले की गाड़ी ने तीन को कुचला, दो लोगों की हालत गंभीर,सांसद ने घटना से किया इनकार

195

पटना Live डेस्क. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार से सांसद रंजीत रंजन के काफिले ने सोमवार (21 अगस्त) को तीन लोगों को कुचल दिया. घटना सुपौल के निर्मली-सिकरहट्टा मुख्य रोड के आसपास हुई. हादसे में घायल हुए लोगों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलो की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें दरभंगा रेफर कर दिया गया है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कांग्रेस सांसद बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के बाद वापस सुपौल लौट रही थी कि तभी सिकरहट्टा गांव के पास उनके काफिले की गाड़ी ने दो बच्चों और एक बुजुर्ग को जबर्दस्त टक्कर मार दी. बाद मे टक्कर से हुए घायलों को निर्मली ब्लॉक प्रमुख ने अपनी कार से करीबी हॉस्पिल में भर्ती कराया.

हालांकि सांसद रंजीत रंजन घायल के परिजनों को आश्वासन देने के बाद काफिले के साथ रवाना हो गईं. कांग्रेस सांसद ने खुद के काफिले से तीन लोगों के कुचलने की खबर को सिरे खारिज किया है.

 

Comments are closed.