बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

देश के चौदहवें राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद

180

पटना Live डेस्क. रामनाथ कोविंद देश के 14 वें राष्ट्रपति निर्वाचित घोषित किए गए हैं. इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को 7 लाख 2 हजार 644 वोट मिले. वहीं मीरा कुमार को 3 लाख 66 हजार 314 वोट मिले. रामनाथ कोविंद को 65.35 प्रतिशत वोट मिले,जबकि विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार को 34.35 प्रतिशत वोट मिले. 17 जुलाई को इस पद के लिए वोटिंग हुई थी.गुरुवार को सबसे पहले संसद में हुए मतदान की पेटी खोली गई. उसके बाद आंध्रप्रदेश और असम की मतपेटियां खोलीं गईं.

मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल  24 जुलाई को खत्म हो रहा है.देश के 14वें राष्ट्रपति 25 जुलाई को पद की शपथ लेंगे.

कोविंद को कई विपक्षी पार्टियों के वोट भी मिले. उन्‍होंने जीत के बाद कहा कि उनके लिए यह भावुक कर देने वाला पल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने कोविंद को बधाई दी है. कोविंद के गांव में भी जश्‍न का माहौल है. कोविंद से पीएम मोदी, भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने मुलाकात की है. जीत के बाद रामनाथ कोविंद ने समर्थन करने वालों को धन्‍यवाद दिया. उन्‍होंने कहा, ‘मेरे लिए ये भावुक क्षण है. समर्थन करने वालों को मेरा धन्यवाद. देश के जनप्रतिनिधियों ने मुझपर भरोसा जताया इसलिए उनका धन्यवाद. चुनाव परिणाम के लिए देश का आभार प्रकट करता हूं. मीरा कुमार जी को शुभकामनाएं. अपने समाज के लिए अथक सेवा-भाव मुझे यहां तक लाया है. इस पद पर रहते हुए संविधान की मर्यादा बनाए रखना मेरा कर्तव्य है.’

वहीं मीरा कुमार ने कहा कि वे रामनाथ कोविंद को शुभकामनाएं देती हैं. उन्‍होंने कहा, ‘इस तरह के चुनौतीपूर्ण समय में संविधान की भावना को बनाए रखने का जिम्‍मा उन पर है इसलिए मैं कोविंदजी को शुभकामनाएं देती हूं. सहयोग के लिए राजनीतिक दलों और उनके नेताओं, सोनिया गांधी जी को धन्‍यवाद देती हूं. सेक्युलरिज्‍म, दलितों और वंचितों के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी. मैं सहयोग और शुभकामनाओं के लिए मेरे शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करती हूं.’

Comments are closed.