बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

फिर सुर्खियों में राजीव प्रताप रूढी का एंबुलेंस, इस बार ढो रहा शराब

566

पटना Live डेस्क। एकबार फिर सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी चर्चाओं में हैं। इस बार उनके द्वारा दी गयी एंबुलेंस से शराब की तस्करी के कारण चर्चा हो रही है। एमपी फंड से जारी एंबुलेंस से 280 लीटर देसी शराब बरामद हुआ है। जिसको लेकर बिहार की राजनीति गर्म हो गयी है। पकड़े गए एम्बुलेंस को सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी की सांसद निधि से 2019 में खरीदा गया था। इसे पंचायतों में मुखिया को सुपुर्द किया गया था, ताकि ग्रामीण इलाकों से बीमार लोगों को स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
बताया जा रहा है कि सांसद ने पंचायत को एंबुलेंस दी थी। जिसका उपयोग शराब की तस्करी के लिए किया जाता था। जब्त एंबुलेंस के ड्राइवर ने बताया कि मुखिया जयप्रकाश सिंह के द्वारा यह एंबुलेंस संचालित किया जा रहा है। पुलिस ने ड्राइव राकेश राय को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मुखिया जयप्रकाश सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है।

बताया जा रहा है कि सारण के भगवान बाजार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक एम्बुलेंस को थाना क्षेत्र के श्यामचक इलाके में पकड़ा और उसकी तलाशी ली। इसमें एंबुलेंस में चादर के नीचे 6 बोरा देशी शराब बरामद हुई। चालक को तत्काल हिरासत में ले लिया गया और एम्बुलेंस को थाना लेकर पुलिस चली आई। ड्राइवर से पूछताछ करने के बाद डोरीगंज थाना क्षेत्र के कोटवा रामपट्टी पंचायत के मुखिया जयप्रकाश सिंह सहित दो नामजद और एक अज्ञात के विरुद्ध मद्य निषेध की धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है।
उधर सांसद राजीव प्रताप रूडी ने मामले में सफाई देते हुए बताया कि यह एंबुलेंस 40 स्थानों पर चलाई जा रही है। जिसमें कोटवा पार्टी रामपुर भी शामिल है। उन्होंने कहा कि हमने ये गाड़ी गरीब जनता की सेवा करने के लिए दी है न कि शराब की तस्करी करने के लिए।

एंबुलेंस को चलाने के लिए बनाई गई संचालन समिति के तमाम सदस्यों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। मामले के खुलासे के लिए पुलिस को सांसद ने धन्यवाद दिया, साथ ही आरोपियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की।

Comments are closed.