बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Super Exclusive (Live video)”राजधानी बना रणक्षेत्र”दो गुटों के खूनी भिड़ंत को देखकर आपकी रूह कांप जाएगी! देखिए uncut video

625

पटना Live डेस्क। बिहार में सुशासन किस कदर लुंज पुंज होकर दिन ब दिन किस कदर नक्कारा बनता जा रहा है इसकी बानगी देखने ख़ातिर आपको दूर जाने की जरूरत नही है। यही राजधानी पटना में रविवार को दिनदहाड़े सड़क पर जो आधे घंटे का तांडव हुआ उसका यह uncut वीडियो देख लीजिए।आधे घण्टे तक सड़क पर तांडव मचा रहा और पुलिस का कही अता पता नही था।

 

रविवार का दिन और राजधानी पटना के पॉश इलाक़ों में शुमार राजेन्द्र नगर का वैशाली गोलम्बर पर उस वक्त कोहराम मच गया जब दो गुटों जिनमे बड़ी संख्या मे औरतों,बच्चो,युवको और पुरुष शामिल थे के बीच पहले तो जमकर कहासुनी व गालीगलौज हुआ फिर महिलाओं ने जब उग्र रूप धारण किया तो दोनों गुटो के बीच जमकर हुए मारपीट में लोहे की रॉड,बेल्ट,ईट-पत्थर और औरतों की निर्मम पिटाई फिर रगेदा-रागेदी,तांडव देख कर पब्लिक के बीच मची भगदड़, देखिए पहले ये अनकट वीडियो फिर आपको दिनदहाड़े अंजाम गए इस कांड के पीछे की असली वजह बताते है। देखिए…नीचे दिए लिंक को क्लिक करे 

https://fb.watch/btCSpRO5Ut/

 

 

 

 

Comments are closed.