बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Cctv Live- मुजफ्फरपुर में कुख्यात राजा ठाकुर की हत्या का देखिए Live फुटेज

वो गिड़गिड़ाता रहा खुद को न बचाने की करता रहा असफल कोशिश पर हथियारों से लैस होकर पहुचे अपराधियों ने पूरी बेरहमी से पीट पीट दी बेहद खौफ़नाक व दर्दनाक मौत,बीते दिन अहियापुर थाना क्षेत्र में कुख्यात राजा ठाकुर की वर्चस्व में हुई थी पीट-पीटकर हत्या

898

पटना Live डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रिटायर्ड फौजी के पुत्र और कुख्यात राजा ठाकुर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना बीते गुरुवार देर रात की है। राजा ठाकुर अपनी गायब बाइक की तलाश कर रहा था। इसी दौरान दो दर्जन लोग युवक को उठा कर ले गए और पीट-पीटकर मार डाला।पूर्व में भी युवक का आरोपियों के साथ गैंगवार हो चुका है। घंटों गोलीबारी हुई थी।उस वक्त भी राजा ठाकुर पर जानलेवा हमला हुआ था।उस दौरान उसके पैर में गोली लगी थी।

वहीं यह भी कहा जा रहा है बीते गुरुवार की देर रात उसे जियालाल चौक के समीप बुलाया गया था। यहां खाना-पीना करने के बाद राजा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।शुक्रवार की अहले सुबह स्थानीय लोगों ने देखा।मौके पर पुलिस पहुंची। उसे एसकेएमसीएच में लेकर पुलिस पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मामले में कुख्यात के मां के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।

घटना के आठवें दिन पूरे वारदात का सीसीटीवी सामने आने पर हड़कंप मच गया सीसीटीवी में साथ देखा जा सकता है कि कितनी बेरहमी से मारपीट की जा रही है और फिर बाइक पर उठाकर ले जाया जाता है पर वह संघर्ष करता है फिर उसे लड़के उठाकर ले कर जाते है फिर मौत के घाट उतार देते है। इस दौरान देखा जा सकता है सीसीटीवी में की कुछ युवकों के हाथ में हथियार भी हैं जिससे राजा ठाकुर पर लगातार वार किया जा रहा है यह आपसी वर्चस्व में लेकर गैंगवार के कारण हत्या हुई थी।

पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर भी शिनाख्त की जा रही है पूर्व में भी कईयों को हिरासत में लिया गया है मृतक के मां के बयान पर केस दर्ज किया गया है लेकिन पुलिस की टीम सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई कर रही है जल्द ही सभी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे लेकिन सवाल उठता है कि इतनी देर तक अपराधियों का तांडव चलता रहा गोली भी चली जमकर मारपीट भी हुई लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन को इसकी खबर क्यों नहीं थी जबकि मृतक और मारने वाला दोनों ग्रुप में पूर्व से भी वर्चस्व को लेकर कई बार टकराव हो चुका है। देखिए कैसे उतारा गया राजा ठाकुर को पीट पीटकर मौत के घाट सीसीटीवी की नज़र से

वही, राजा ठाकुर की मां विभा ठाकुर ने 11 नामजद व 20 अज्ञात के विरुद्ध अहियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले के एक नामजद आरोपित अजय राय को बोचहां थाना पुलिस ने शराब मामले में गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद शराब मामले में बोचहां थाना से उसे जेल भेजा जाएगा। बाद में राजा ठाकुर हत्याकांड में उसे न्यायिक हिरासत में लिया जाएगा। नगर पुलिस उपाधीक्षक राघव दयाल ने बताया कि सीसी कैमरे का फुटेज मिला है। इसमें शामिल आरोपितों की पहचान की गई है।

Comments are closed.