बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

कटिहार: बारिश की आशंका ने एक बार फिर बढ़ायी बाढ़ पीड़ितों की मुश्किलें,सिहर उठे लोग

386

पटना Live डेस्क. कटिहार में मंगलवार सुबह से ही हो रही बूंदा बांदी ने तटबंध एवं ऊंचे स्थानों पर किसी तरह रह रहे लोगों की मुश्किलें बढ़ दी हैं. आसमान पर बादल छाए रहने से बारिश की आशंका से बाढ़ पीड़ित परिवार सिहर उठे हैं. पिछले तीन दिनों से मौसम साफ रहने एवं खिली धूप के बाद राहत कार्य में भी तेजी आई है. लेकिन मौसम के अचानक करवट लेने एवं हो रही बूंदा बांदी से राहत कार्य पर भी असर हो रहा है. मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को बारिश होने की संभावना जताई है. बताते चलें कि बाढ़ के कारण 13 लाख की आबादी प्रभावित हुई है., चार लाख की आबादी बाढ़ से विस्थापित है. ऐसे परिवार तटबंध, ऊंचे स्थानों एवं राहत शिविरों में शरण लिए हुए है. खुले आसमान के नीचे परिवार सहित छोटे बच्चों के साथ विस्थापित जीवन जीने को विवश बाढ़ पीड़ित बारिश को लेकर सशंकित हैं.

 

Comments are closed.