बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ब्रेकिंग — (वीडियो) नौरात्र के नौवें दिन बारिश ने डाली खलल, राजधानी पानी पानी

168

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में मूसलाधार बारिश ने दुर्गोत्सव के नौवें दिन आखिरकार उत्सव में खलल डाल ही दी। नौंवी के दिन पटना के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। इससे पूजा पंडालों में अफरा तफरी की स्थित मच गयी। मेला के रंग में भंग पड़ गया। दशहरा का मेला देखने आए लोगों को पानी से बचने के लिए इधर-उधर छुपना पड़ा। रात करीब साढ़े आठ से बजे बारिश हुई। मौसम विभाग की ओर से पहले ही बारिश की आशंका जतायी गयी थी। शुक्रवार की रात तेज गरज के साथ बारिश हुई। पटना सिटी इलाके में थोड़ी देर की बारिश में जलजमाव हो गया। पूजा पंडालों में पानी टपकने लगा। हालांकि थोड़ी देर के बाद बारिश की रफ्तार कम हो गई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों तक इसी तरह बारिश के आसार रहेंगे। इससे तापमान में भी गिरावट आएगी। गुरुवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान गिरावट आई। जहां अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट आई वहीं न्यूनतम तापमान में भी दो डिग्री की कमी आई। तीन से चार दिनों में अधिकतम तापमान में चार डिग्री तक गिरावट आ सकती है।
वही गरज के साथ महज कुछ मिनट ही हुई बारिश ने शहर को पानी पानी कर दिया और लोग बाग खुद को बचाने ख़ातिर ओट की तलाश में इधर उधर खड़े दिखे। वही बारिश खत्म होते ही लोग बाग पुनः सड़क पर आ गए है लेकिन बूंदाबादी अभी भी जारी है।

 

Comments are closed.