बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिग ब्रेकिंग — बिहार में नक्सलियों ने रेलवे गेट मैन को किया अगवा, दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेल लाइन पर परिचालन ठप्प

182

पटना Live डेस्क। बिहार के लखीसराय जिले में 50 की संख्या में रहे हथियारबंद महिला-पुरुष नक्सलियों ने बुधवार की देर रात उरैन रेलवे स्टेशन के समीप आजाद नगर मुसहरी स्थित समपार फाटक-31C पर तैनात केबिनमैन का अपहरण कर लिया है। पटना जंक्शन से ट्रैन रुट से महज 48 किलो मीटर की दूरी पर स्थित लखीसराय स्टेशन दिल्ली-हावड़ा मुख्य लाईन पर है। इसलिए यह शहर दिल्ली से सीधे जुड़ा हुआ है। राज्य के बेहद नक्सल प्रभावित जिलों में शुमार लखीसराय में नक्सलियों द्वारा अब तक कई बार रेलवे को अपना निशाना बनाया है। पिछले वर्ष भी उरैन स्टेशन के समीप से ही 2 गेट मैन को अपहृत कर लिया था। लेकिन उन्हें घंटे भर बाद ही मुक्त करते हुए रेल परिचालन बंद रखने की चेतवानी ढ़ी थी।

                  मिली जानकारी के अनुसार लखीसराय के उरैन स्टेशन से नक्सलियों ने गेटमैन को तकरीबन बुधवार की रात 12 बजे के आस पास 50 की संख्या में नक्सलियों के हथियारबंद दस्ते ने अगवा कर लिया है। साथ ही अपहृत रेलवे गेट मैन को अपने साथ ले जाने से पहले रेल परिचालन को बाधित रखने की चेतवानी भी दी है। नक्सलियों की इस करतूत की जानकारी मिलते ही स्थानीय करजा थाना ने घटना स्थल पर पहुची और घटना के बाबत जिले के उच्च अधिकारियों को जानकारी दी। इधर,इधर केबिनमेन के अपहरण की सूचना के बाद उरैन स्टेशन प्रबंधक ने कंट्रोल को इसकी सूचना दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही लखीसराय के एसपी अरविंद ठाकुर ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बक़ौल एसपी अरविंद ठाकुर के जल्द ही अपहृत गेटमैन की सकुशल रिहाई ख़ातिर नक्सलियों के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान शुरू कर दिया गया है।

Comments are closed.