बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पटना रेल पुलिस ने छह बाल मजदूर को कराया मुक्त, दो गिरफ्तार

215

पटना Live डेस्क। फतुहा रेल पुलिस ने छह बच्चों को मुक्त कराते हुए दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार गश्ती के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या दो पर छह बच्चों के साथ दो संदिग्धों पर एएसआई परशुराम राम सिंह, सुरेंद्र सिंह सिपाही निरंजन और पुलिस बल की नजर पड़ी। इसके बाद संतोष जनक जवाब न मिलने पर सभी को थाने लाया गया। पूछताछ में पता चला कि सभी बच्चों को बाल मजदूरी के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा था। दोनों संदिग्धों सद्दाम हुसैन पिता मुदैस हुसैन, नवीनगर, भगवान बाजार, सारण तथा जफर शेख पिता सैयद मरहूम, ढिबरी, खुदागंज, नालंदा से पूछताछ की जा रही है। सभी बच्चों से दिल्ली की चूड़ी फैक्ट्री में काम लिया जाता और सभी को मासिक पांच हजार रुपये दिए जाते। इनलोगों के पास से दिल्ली के टिकट भी बरामद किए गए हैं। मुक्त कराए गए बच्चे बैजू राय का पुत्र रौशन ( 15 ), सुभाष राय का पुत्र शिवा राय ( 14 ), भगीरथ राय का पुत्र मनीष कुमार ( 12 ), परम राय का पुत्र छोटू कुमार ( 10 ), चूल्हन यादव का पुत्र उत्तम कुमार ( 12 ), विजेंद्र राय का पुत्र आकाश ( 13 ) सभी गंजपर, अथमल गोला के निवासी हैं। रेल थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

Comments are closed.