बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BIG ब्रेकिंग — समस्तीपुर में राजद महासचिव रघुवर राय की हत्या का सच आया सामने, 3 नामज़द समेत 6 पर FIR दर्ज

859

पटना Live डेस्क। राष्ट्रीय जनता दल के महासचिव सह समस्तीपुर के पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रधुवर राय की गुरुवार की अहले सुबह उस वक्त हत्या कर दी गई जब वो मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। मोर्निंग वाक के दौरान हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिये दरभंगा ले जाया गया,जहां उनकी मौत हो गई। इधर, घटना के विरोध में कल्याणपुर में विभिन्न स्थानों पर सड़क जाम कर दरभंगा मुख्य पथ को जाम कर दिया।

पत्नी के बयान पर 3 नामजद समेत 6 पर FIR

राजद नेता रघुवर राय हत्याकांड के तार कल्याणपुर में 15 साल पूर्व हुए पंचायत समिति सदस्य हत्याकांड से जुड़े होने की बात सामने आ रही है। परिवार के लोग भी इस हत्याकांड को उस घटना से जोड़ कर देख रहे हैं। राजद नेता की मुखिया पत्नी कविता देवी द्वारा कल्याणपुर थाने में तीन नामजद व तीन अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। नामजद किए गए लोगों में पंचायत समिति सदस्य परिवार के लोग भी शामिल हैं।                            उधर, प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपितों के घर रात में छापेमारी की। लेकिन कोई भी आरोपित घर पर नहीं मिले। एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है। जल्द ही सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी ने कहा कि इस घटना में बाहरी शूटर का उपयोग किया गया है।      दरअसल, मकतूल रघुवर राय की हत्या को “बदले की कार्रवाई “बताई जा रही है। मकतूल पर अपने ही पंचायत के पंचायत समिति के पारिवारिक सदस्य की हत्या का न केवल आरोप लगा था बल्कि बकायदा इस मामले में मृतक रघुवर राय जेल भी गए थे। साथ ही इस मामले में उनको सज़ा भी हुई थी। बाद में उच्च न्यायालय ने उन्हें दोष मुक्त करार दे दिया था। वही अपने परिजन की हत्या और फिर उसके बाद अदालतमा से बरी हो जाने के बाद से उक्त परिवार अंदर ही अंदर बदलने कक लेकर व्यग्र था।

Comments are closed.