बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BREAKING (Exclusive वीडियो) एसएसपी पटना के निर्देश पर पत्रकार नगर थाना क्विक मोबाइल दस्ते ने हथियार तस्कर को खदेड़ा खादेडी के बाद दबोचा, 3 जिंदा गोली और कट्टा बरामद

389

पटना Live डेस्क। एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पटना जिले में जारी अपराधियों के खिलाफ विशेष मुहिम और चौक चौराहों अपर संदिग्धों की हरकत पर विशेष निगेहबानी के अभियान की वहज से स्थानीय थाना पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। इसी क्रम में मिली जानकारी पर पत्रकार नगर थानाध्यक्ष द्वारा क्विक मोबाइल दस्ते के तेज तर्रार आरक्षियों में शुमारअरुण कुमार,अमित कुमार और सुदेश कुमार को थाना क्षेत्र के बेहद भीड़भाड़ वाले मलाही पकड़ी मोड़ पर तैनात कर विशेष निगेहबानी का निर्देश दिया। थानेदार से मिले आदेश के तहत तीनो ने मलाही पकड़ी पर पहुचकर कर अपनी नज़रों से संदिग्धों को तलाशना शुरू कर दिया।
अभी तीनो मौजूदा भीड़ का मुआयना कर ही रहे थे कि अचानक भीड़ में शामिल एक युवक पर अरुण की नज़र जा टिकी। उसकी हरकतें बेचैनी भरी थी। फिर क्या था अरुण फौरन उसकी ओर चल पड़ा, पुलिसवाले को अपनी ओर आता देख वो युवक अचानक भागने लगा, उसको भागते देख अरुण उसके पीछे दौड़ा पड़ा। अचानक एक पुलिस वाले का एक युवक के पूछे दौड़ते देख मलाही पकड़ी चौराहे पर उसवक्त मौजूद लोग बाग ठिठक गए। वही बेतहाशा सरेआम भागते युवक के पीछे अरुण को दौड़ते देख उसके साथी अमित और सुदेश भी बाइक से उसके पीछे भागे। आखिर वो कबतक भागता अरुण ने उसको खदेड़ कर घर दबोचा और जब उसकी तलाशी ली तो युवक के कब्जे से एक लोकल पिस्टल 3 जिंदा गोलिया बरामद हुआ।                     
युवक को मय हथियार और तीन जिंदा गोलियों के साथ गिरफ्तार कर अरुण और अन्य दोनों उसे लेकर थाने पहुचे और जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मेरा नाम रौशन कुमार पिता राजेश शर्मा है। मैं फतुहा जंक्शन के समीप रहता हूँ। टिपन नामक एक शख्स को 6 हजार में बेचने आया था। सुनिए पुछताछ का वीडियो

Comments are closed.