बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

भारत -श्रीलंका कोलंबो टेस्ट: पुजारा और रहाणे के शतक से टीम इंडिया बड़े स्कोर की ओर

164

पटना Live डेस्क. भारतीय बल्लेबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 344 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया है. खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 128) और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 103) विकेट पर टिके हुए हैं. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 211 रनों की नाबाद साझेदारी हुई है. इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टीम इंडिया की तरफ से दोनों ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और लोकेश राहुल ने टीम को तेज शुरुआत दी और पहले सत्र में मेहमान टीम ने शिखर धवन (35) का विकेट खोकर 101 रन बनाए. दूसरे सत्र में जरूर भारत ने दो विकेट खोए. वापसी कर रहे लोकेश राहुल (57) अपना लगातार छठा अर्धशतक बनाकर पैविलियन लौटे. वहीं कोहली (13) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और भारतीय कप्तान ने अपने समर्थकों को निराश किया.

दूसरे सत्र की समाप्ति तक भारत ने तीन विकेट खोकर 238 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद पुजारा और रहाणे ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को हावी होने का मौका नहीं दिया और आसानी से रन जुटाए. दोनों बल्लेबाजों की बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते भारत मजबूत स्कोर खड़ा करने की ओर अग्रसर है. तीसरे सत्र में मेजबान गेंदबाजों की गेंदबाजी अच्छी नहीं रही और लय में खेल रहे पुजारा और रहाणे पर वो दबाव बनाने में नाकामयाब रहे. उसका परिणाम यह रहा कि श्रीलंकाई बॉलर एक भी विकेट नहीं ले सके. श्रीलंका की तरफ से रंगना हेराथ और कुशल परेरा ने एक-एक विकेट लिया.जबकि लोकेश राहुल रन आउट हुए.

अगर भारत कल इसी तरह की ठोस बल्लेबाजी करता है तो श्रीलंका पर दबाव बनाने में आसानी होगी. जिस तरह पहले ही दिन से पिच में टर्न देखने को मिल रहा है उससे यह कहा जा सकता है कि भारतयी स्पिनर श्रीलंकाई बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने देंगे.

Comments are closed.