बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Big News (वीडियो) सुशासन पुलिस को खगड़िया में पड़े सरेआम ताबड़तोड़ तमाचे तो दूर तलक सुनीगई थप्पड़ की गूंज

194

विक्रम उपाध्याय, संवाददाता, खगड़िया

पटना Live डेस्क। बिहार में सुशासन की सरकार है। पुलिस के वरीय अधिकारी दावा करते है कि  पीपुल्स फ्रेंडली ख़ाकी है। लेकिन हकीकत तमाम दावो से उलट है।इसकी बानगी दिखी शुक्रवार को जब खगड़िया पुलिस की कार्यशैली से लोगों में धीरे-धीरे आक्रोश चरम पर पहुच गया है। इसका असर भी दिखाई देने लगा है। जब महज 48 घंटे अंदर जिले में दो बार पुलिस की पिटाई का मामला उजागर हुआ।
पहली घटना में  2 दिन पहले जहां प्रोफेसर के बेटे के आत्महत्या मामले में लड़की केपरिजनों ने पुलिस को जमकर कुटा। तो दूसरी घटना में नगर थाना क्षेत्र के बखरी बसस्टैंड के पास अवैधउगाही से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पुलिस जवानों को जमकर पीटा और इस पिटाई का कुछ युवकों ने वीडियो वायरल भी कर दिया जिसके बाद पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है।एसपी मीनू कुमारी ने इस पूरे मामले पर एसडीपीओ सदर को त्वरित जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। घटना के बाबत संभावना जताई जा रही है कि पुलिस अधीक्षक इस मामले में कोई बड़ी कार्रवाई करने के मूड में है। लेकिन इतना तय है जिस तरह पुलिस के खिलाफ आमआदमी का आक्रोश फुट पड़ा है और आक्रोशित लोग ख़ाकी वालो पर थप्पड़ों की बरसात सरेआम कर रहे है। यह सूबे की सुशासन सरकार और खगड़िया पुलिस की कार्यशैली के लिए न केवल बेहद शर्मनाक है। बल्कि बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह भी है।                         खगड़िया पुलिस पर पड़े सरेआम तमाचों की गूंज सोशल मीडिया के जरिए खूब वायरल हो रहा है। घटना जिसमें खगड़िया के नगर थाना के बखरी बस स्टैण्ड के पास वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसुली हो रही थी। वही आमलोगों के कहना है कि यहाँ अमूमन पुलिस वाले वाहन चेकिंग के नाम पर वसूली करते है। खैर, इसी दौरान एक बाइक सवार को भी वाहन चेकिंग खातिर रोका गया और पेपर दिखाने को कहा गया, व्यक्ति द्वारा कागज दिखानें में देरी हुई तो  पुलिस नें उस युवक की पिटाई कर दी गई। फिर क्या था युवक को पुलिस कर्मियों द्वारा बिलावजह की जा रही पिटाई पर स्थानीय लोग उग्र हो गये और फिर मारपीट कर रहे पुलिस कर्मी से उलझ गये। बात यह तक तो तीज थी पर जब पुलिस वाले गलती के बावजूद भी दंबगई दिखाने लगे तो लोगो ने अपना आपा खो बैठे और फिर आप विडीओ में साफ तौर पर देख सकते है कि किस तरह लोगों नें पुलिसकर्मी से हाथापाई कि फिर जमकर तमाचे जड़े . .. …

Comments are closed.