बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बड़ी खबर – बिहार कारा एवम सुधार विभाग के डीआईजी के 3 ठिकानों पर स्पेशल विजीलेंस का छापा, लाखों की सम्पति मिली

211

पटना Live डेस्क। बिहार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने आज कारा एवम सुधार विभाग के डीआईजी के तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। डीआईजी शिवेंद्र प्रियदर्शी पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के गंभीर आरोप है।बताते चले कि शिवेंद्र कारा अधीक्षक के तौर पर केन्द्रीय आदर्श कारा बेऊर में भी कार्यरत रह चके है। मिली जानकारी के अनुसार शिवेंद्र प्रियदर्शी के यहाँ हुई छापेमारी के दौरान एसवीयू ने 58 लाख 52 हजार आय से अधिक संपत्ति का पता लगाने में कामयाबी मिली है।

Comments are closed.