बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष निर्मल सिंह को शराब पीना पड़ा महंगा साथी संग भेजे गए जेल हुए निलंबित

174

पटना Live डेस्क। 5अप्रैल 2016 से सूबे में जारी पूर्ण शराबबंदी में पहली बार ख़ाकी को तगड़ा झटका लगा है। बीती रात पटना नवीन आरक्षी केंद्र यानी पुलिस लाइन से पुलिस मेंस एसोसिशन के प्रांतीय  अध्यक्ष निर्मल सिंह को उनके साथी पुलिसकर्मी शमशेर खान के साथ नशे में धुत्त होकर पुलिस लाइन में हुंडदंग मचाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद हुए मेडिकल जाँच में दोनों के शरीर मे अल्कोहल की मात्रा मिलनी। मेडिकल रिपोर्ट में अल्कोहल की मात्रा पुष्ट होने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर जूडीसिएल मजिस्ट्रेट सीमा एरम के कोर्ट नम्बर 15 में पेश किया गया। जहां से दोनों को 14  दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। सनद रहे कि सरकारी सेवा नियम के अनुसार गिरफ्तारी के 24 घंटे के अंदर दोनों स्वतः संस्पेंड हो जाएंगे।

इधर,पुलिस मेंस एसोसियेशन के प्रांतीय अध्यक्ष ने शराब के नशे धुत्त रहने पर हुई गिरफ्तारी के वक्त वरीय पुलिस अधीक्षक से न केवल बकझक की बल्कि नशे की अधिकता में लगातार अनाप शनाप बोलते रहे। वही निर्मल सिंह की शराब के नशे धुत्त होने के बाद गिरफ्तारी और कोर्ट पेशी की खबर पर कोर्ट परिसर पहुचे एसोसिएशन के सैकड़ो सदस्य इस घटना को लेकर आक्रोशित है।

Comments are closed.