बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पटना में पोस्टर वॉर,नीतीश और शरद समर्थकों ने लगाए अपने-अपने समर्थन में पोस्टर,कोई बता रहा खुद को असली तो दूसरे को नकली

206

पटना Live डेस्क. जेडीयू में सीएम नीतीश कुमार और शरद यादव के बीच बढ़ती खींचतान के बीच पटना की सड़कों पर पोस्टर वॉर भी जारी है. एक ओर शरद समर्थकों के पोस्टर लगे हैं,तो दूसरी ओर नीतीश कुमार के समर्थन में पोस्टर लगे हैं. शरद यादव के समर्थन में लगे पोस्टरों पर लिखा है, “जन अदालत का फैसला,महागठबंधन जारी है”.वहीं इन पोस्टरों के बगल में ही नीतीश कुमार के पोस्टर लगे हैं, जिनपर जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी से संबंधित बातें लिखी हुई हैं. दोनों गुट अपने को असली और दूसरे को नकली जदयू बता रहे हैं. शनिवार की बैठक से पहले पटना की सड़कों पर दोनों गुट की ओर से पोस्टर वार का नजारा है.

उधर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जेडीयू के एनडीए में शामिल होने को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर दिया गया है. प्रस्ताव पास होने के बाद अब जेडीयू के एनडीए फोल्डर में दोबारा शामिल होने को लेकर रास्ता साफ हो गया है. हालांकि बैठक में शरद यादव के खिलाफ फिलहाल कार्रवाई की बात को टाल दिया गया है. इससे साफ है कि पार्टी लालू प्रसाद की 27 अगस्त को होने वाली रैली का इंतजार कर रही है अगर शरद यादव उस रैली में शामिल होते हैं तो जेडीयू उऩके खिलाफ कोई बड़ा फैसला ले सकती है. इस बात की झलक पार्टी के प्रधान महासचिव के सी त्यागी के बयानों से भी झलकता है. त्यागी ने कहा कि शरद यादव को लालू प्रसाद की रैली में शामिल नहीं होना चाहिए. जेडीयू नेता ने कहा कि अगर शरद यादव उस रैली में शामिल होते हैं तो उनके खिलाफ कड़ा एक्शन हो सकता है.

 

Comments are closed.