बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

राजद विधायक पर कसा पुलिस का शिकंजा,बालू खनन मामले में भतीजे पर एफआईआर

168

पटना Live डेस्क.  राज्य में बालू के अवैध खनन को लेकर मनेर से राजद विधायक भाई वीरेंद्र की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अवैध खनन के मामले में विधायक के परिवारवालों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. इस मामले में खनन विभाग ने विधायक के भतीजे पर बिहटा थाने में मामला दर्ज कराया है. फिलहाल विधायक के भतीजे की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है. पुलिस के मुताबिक रविवार को जो पोकलेन मशीनें जब्त की गई हैं उनमें कई पोकलेन सोनू के हैं. पुलिस को ये भी सूचना मिली थी कि सोनू मनेर, दानापुर और बिहटा के इलाके में अवैध खनन करवाता है.
इस मामले में खनन विभाग ने बालू का ठेका उठाने वाले ब्रॉडसन कॉमोडिटी कंपनी और उसके निदेशक मिथलेश सिंह सहित सिंडिकेट के सदस्यों पर भी एफआईआर दर्ज कराया है.

सेंट्रल रेंज के आईजी नें बालू माफियाओं के साथ मिली भगत के आरोप में बिहटा थानेदार को भी निलंबित कर दिया है.
रविवार को खनन विभाग और पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों ने बिहटा के अमनाबाद से लेकर परेव तक अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी की थी जिसमें 34 लोगों को अवैध उत्खनन करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था साथ हीं 29 पोकलेन को भी जब्त किया गया.

 

 

 

Comments are closed.