बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Fact Finding (वीडियो) – रिश्तेदारों की सरेआम गुंडई और दबंगई के आगे बेबस और लाचार पटना पुलिस महज टुकुर टुकुर लगती है निहारने

कोई पुलिस यूनियन के पदाधिकारी का सगा रिश्तेदार तो कोई DIG का कथित भांजा और बेबस पटना पुलिस

1,294

पटना Live डेस्क। बिहार में सुशासन है। लगातार 7विं बार नीतीश कुमार ने 16 नवम्बर को सूबे के 37वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लिया। मुख्यमंत्री कहते है कानून अपना काम करेगा, हम न किसी को बचाते है न किसी को फसाते है। ख़ैर बात कथित सुशासन के कर्णधारो की करे तो बिहार पुलिस अपराधियों के आगे तो कमज़ोर है कि हालात तब और खराब हो जाते है जब पुलिसवाले और खास कर आईपीएस अधिकारियों के नाते रिश्तेदार दंबगई और गुंडई का खुलेआम मुजाहिर करते है और पुलिस वाले टुकुर टुकुर निहारते है। जैसे फतुहा थानेदार की मजबूर निगाहें

हमारे पिता एसोसिएशन के बड़े पदाधिकारी है

पटना की सड़कों पर महंगी गाड़ियों के फ्रंट व बैक शील्ड पर सुर्ख लाल अक्षरों में सबसे ज्यादा दो वर्ड लिखा मिलेगा एक तो Police और दूसरा Press। ये दोनों स्टिकर अपनी दबंगता का परिचय देने का सबब बन गया है। इसी क्रम में एक दिसंबर की रात बेली रोड ओर Police लिखी एसयूवी ने एक शख्स को धक्का मार दिया। हद तो ये की धक्का मारकर एसयूवी में सवार युवकों ने उलटा घायल से ही सरेआम मारपीट शुरू कर दी। दरअसल, कार और सवार के बाबत दावा किया गया कि पुलिस एसोसिएशन के बडे और धौसवाले पदाधिकारी के बेटे की थी। घटना को देख स्थानिए लोग गुस्सा गए और कार समेत युवकों को घेर लिया और जमकर हंगामा करने लगे। तदुपरान्त कोतवाली पुलिस मौके पर पहुची पर पिता की ठसक बेटे के चेहरे और साफ दिखाई दे रही थी और वो पुलिस वालों को भी तव्वजों नही दे रहा था.. देखिए

DIG लालन मोहन प्रसाद के भांजे है ..

पटना Live डेस्क।बिहार की राजधानी पटना से सटे फतुहा थाने के गेट पर घंटों चले हाई वोल्टेज ड्रामे को देखने के लिए #Fatuha थाने के बाहर भारी भीड़ लग गई। एक पिता के साथ थाने पहुंचे पुत्र ने खुद को DIG सारण का भगिना बताकर थाने में जमकर बवाल काटा और पुलिसकर्मियों के साथ जमकर बदसलूकी भी की। इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है।

दरअसल बीते रविवार को एक पिता-पुत्र अपनी ऑल्टो कार से फतुहा थाने के पास पहुंचे और दोनों ने अपनी कार से लाठी और रॉड निकालकर भांजते हुए सड़क पर न केवल हंगामा करना शुरू कर दिया बल्कि बाकायदा गाड़ी में रिवॉल्वर होने की ऐलान कहते हुए सीधे 302 करने की धमकी देने लगे।हंगामे की सूचना मिलने पर थाने से निकलकर पहुंची पुलिस काफी मशक्कत के बाद दोनों को थाने ले आई। थाने में भी दोनों ने जमकर बवाल काटा और पुलिसवालों को वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली। साथ ही हद तो तब हो गई जब पुलिस वालों के सामने ही सारण डीआईजी को पीटने की बात कहते हुए उनपर तमाम आरोप चस्पा करने लगे।

दरअसल, पटना के बहादुरपुर मोहल्ला निवासी अभय का कहना था कि डीआईजी ललन मोहन प्रसाद हमारे मामा हैं। उनके इशारे पर फतुहा थाने के बगल में रहने वाले उनके एक रिश्ते के बहनोई ने मेरा पटना का मकान को बेच दिया है।अब हमलोग बेघर हो चुके हैं। हम इसी का हिसाब मांगने उनके पास पहुंचे थे। तभी स्थानीय लोगों ने हमारे साथ बदसलूकी करना शुरू कर दिया। जब हंगामा होने लगा तो पुलिस ने भी उल्टा हमारे साथ ही जमकर दुर्व्यवहार किया। अब आप पूरे घटना क्रम का uncut वीडियो देखिए

वही,फतुहा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दोनों को भीड़ से बचाकर पुलिस अभिरक्षा में थाने लाया गया था। युवक मानसिक तौर पर बीमार लगता है। उनलोगों से आवेदन मांगा गया पर उनलोगों ने देने से इनकार कर दिया। अंत में PR बांड भराकर दोनों को सकुशल घर भेज दिया गया।

Comments are closed.