बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बगहा: मठ की जमीन खाली कराने पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर गोलीबारी,तीन पुलिसवाले और तीन ग्रामीण जख्मी

183

शकील अहमद/पश्चिम चंपारण

पटना Live डेस्क. बगहा के धनहा थाना क्षेत्र बरवा घाट पर गुमटी रखने की बात पर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में गोलीबारी होने से तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए.. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस बल पर भी ग्रामीणों ने पथराव किया जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गये…जानकारी के मुताबिक मंदिर की जमीन पर रातों-रात वर्तमान मुखिया के समर्थक सफीक अंसारी और विनोद कुमार ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर गुमटी रखवा दिया था…. बताया जा रहा है कि इस जमीन पर निषाद समाज के लोग मछली बेचते थे… निषाद समाज के लोग जब गुमटी हटाने लगे तब पास के ही गन्ने के खेत में बैठे गुमटी रखने वाले लोग गोली चलाने लगे… गोलीबारी में निषाद समुदाय के राधे निषाद व व्यास निषाद सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये…जिन्हें पहले तो कुशीनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया..जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर बताते हुए उन्हें गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया…

जिले के एसपी अरविन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि दो पक्षों में जमीन के हिस्से को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है.. उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर भी पथराव किया है.. जिसमें हवलदार चंद्रभूषण सिंह व एएसआई संतोष पासवान घायल हुए हैं.. घायल पुलिस वालों को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है..

 

Comments are closed.