बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

धनरुआ बैंक लूट कांड में पुलिस ले रही वैज्ञानिक तरीकों की मदद..लुटेरों का स्केच पुलिस ने किया जारी

195

पटना Live डेस्क. धनरुआ बैंक लूट के लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस वैज्ञानिक तरीका अपना रही है..इस सिलसिले में पुलिस ने लूटकांड में शामिल अपराधियों का स्केच जारी किया है जिससे लुटेरों का पता लगाया जा सके..शुक्रवार को पटना पुलिस ने तीन अपराधियों का स्केच जारी किया जो कि बैंककर्मियों से मिली जानकारी के आधार पर बनाया गया है.

लूट की घटना के बाद बैंककर्मियों के बताये गये हुलिया के आधार पर ये स्केच बनाया गया है. पटना पुलिस ने अपराधियों के इस स्केच को पटना के अलावा जहानाबाद व नालंदा के पुलिस पदाधिकारियों को भी भेजा है. लूट की इस वारदात के बाद शक की सुई पटना समेत नालंदा और जहानाबाद जिले की तरफ भी घूम रही है.

पटना के एसएसपी मनु महाराज लगातार इस लूट कांड की जांच कर रहे हैं. मालूम हो कि 29 अगस्त को अपराधियों ने दिनदहाड़े गार्ड को गोली मार कर कैश वैन से 45 लाख रुपये लूट लिये थे.

पुलिस ने इस मामले में उन तमाम अपराधियों की लिस्ट जेल से मंगा ली गयी है, जो हाल के दिनों में जेल से छूटे हैं. वे क्या कर रहे हैं और कहां है, इसकी जानकारी ली जा रही है. इसके साथ ही उनसे पूछताछ के लिये थाना पर भी लाया जा रहा है.

 

Comments are closed.