बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

शेखपुरा: टीईटी परीक्षा में फर्जीवाड़े का खुलासा,सात गिरफ्तार,पुलिस को शक बोर्ड ऑफिस से जुड़े हो सकते हैं तार

190

पटना Live डेस्क.  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तमाम कोशिशों के बाद भी बोर्ड ऑफिस में फर्जीवाड़े का खेल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है…ताजा मामला शेखपुरा से जुड़ा है जहां पटना पुलिस और शेखपुरा पुलिस की छापेमारी में फर्जीवाड़े से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है…पुलिस को शक है कि ये लोग अभी हाल ही में हुई टीईटी परीक्षा के फर्जीवाड़े से जुड़े हो सकते हैं…पटना पुलिस की विशेष टीम ने नालंदा और शेखपुरा में छापेमारी कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है जो परीक्षार्थियों को परीक्षा में पास करवाने का झांसा देकर उनसे पैसे की वसूली करते थे…. पटना पुलिस को शक है कि गिरोह के सदस्य बिहार बोर्ड के कर्मचारियो के संपर्क में थे, जो परीक्षार्थियो का रौल नंबर बोर्ड से लेकर उन्हें फोन करते थे.
फिलहाल गिरोह के किंग पीन रहे चार फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

 

Comments are closed.