बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बेतिया: चुस्त पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझाई अपहरण की गुत्थी,बच्ची को किया बरामद,अपहर्ता गिरफ्तार

140

शकील अहमद/पश्चिम चंपारण

पटना Live डेस्क. पुलिस की चुस्ती की वजह से पश्चिम चंपारण के श्रीनगर थाना इलाके में एक तीन साल की बच्ची के अपहरण का मामला महज 24 घंटे में पुलिस ने सुलझा लिया है…पुलिस ने इस अपहरण कांड के मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार करने में सफलता पायी है…जिले के एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक तीन साल की बच्ची का अपहरण कर अपहर्ताओं ने बच्ची के घरवालों से छह लाख रुपए की फिरौती मांगी है…. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया ..गठित पुलिस टीम ने शिकायत के आधार पर फौरन कार्रवाई करते हुए तकनीकी और दूसरे श्रोतों से सूचना जुटाई…जानकारी के आधार पर पुलिस ने बेतिया, बगहा जिला के दियारा क्षेत्र में लगातार छापेमारी की..और बच्ची को बगहा जिला के चोतरवा थाना क्षेत्र के दियारा में नदी किनारे ईख के खेत से बरामद कर लिया…पुलिस ने इस अपराध में शामिल अपराधी को भी फोन,सिम कार्ड और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया.. वहीं बरामद बच्ची के परिजनों में खुशी का माहौल है…बच्ची के घरवालों के मुताबिक अपरहणकर्ता उनके घर के सामने मोटरसाइकिल से आया और रुक कर बाते करने लगा..और जब बच्ची घर से बाहर आयी तो अकेला पाकर वो बाइक पर बच्ची को जबर्दस्ती बैठाकर फरार हो गया…शातिर दिमागी अपहर्ता ने अपना फोन नंबर भी बच्ची के घर के आगे लिखकर फेंक दिया…और जब बच्ची के घरवालों ने अपहर्ता से संपर्क किया तो उसने बच्ची की रिहाई के बदले छह लाख रुपए फिरौती की मांग की…

 

Comments are closed.