बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Super Exclusive(वीडियो) – सिटी एसपी (ईस्ट) साहब देखिये और सुनिए किसने मारी ट्रक ड्राइवर को गोली – पटना पुलिस को नही मिल रहा जवाब किसने मारी “ट्रक ड्राइवर” को गोली? हम बताते है वो नाम

201

बृजभूषण कुमार, ब्यूरो प्रमुख, पटना सिटी,

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में शुक्रवार को दीदारगंज टॉल प्लाजा पर 5 पुलिस वालो में से किसी एक नए गोलीबारी की थी? ट्रक ड्राइवर के पैर में गोली किसने मारी थी? वारदात के बाद हुए बवाल का जिम्मेवार कौन हैं? 24 घंटे बाद भी पटना पुलिस के पास इन सवालों का जवाब नहीं है।जबकि घटना के बाद मचे उत्पात में पुलिस वाले पिटे और टॉल प्लाजा की जबरदस्त क्षति पहुचाते हुए स्थानीय लोगो ने जमकर बवाल काटा था। अगर समय रहते बड़ी संख्या में पुलिस वाले नही पहुचते तो हो सकता था कि टॉल प्लाजा में छुपे पुलिस कर्मियों को लोग ज़िंदा फूक देते। इस घटना के सच और दोषियों को चिन्हित करने का जवाब की तलाश ने पुलिस टीम भिड़ी हुई है। पूरे मामले की जांच लागतार भी जारी है।लेकिन जिस सवाल के तलाश में पटना पुलिस भिड़ी है। उसका सच खुद पुलिस की जानकारी में है बस जरूरत सही नज़र से तलाशने की।

घटना के वक्त टॉल प्लाजा पर दरोगा अनिल कुमार और होम गार्ड के चारों जवान की पोस्टिंग बिहार मोबाइल स्कवायड में थी। जो स्टेट ट्रांस्पोर्ट डिपार्टमेंट के कंट्रोल में है। चुकी 5 लोग मय हथियार तैनात थे जिसमें एसआई अनिल या फिर होमगार्ड के 4 जवान में किसी ने ही गोली चलाई हैं। लेकिन पुलिस को पता नही चला है कि ट्रक ड्राइवर को गोली किसने चलाई थी? यही वो सवाल है जिसके बाबत सिटी एसपी ईस्ट विशाल शर्मा की मानें तो पूछताछ में एसआई अनिल किसी प्रकार का सहयोग नहीं कर रहा है। पुलिस टीम के किसी भी सवालों का वो सही से जवाब नहीं दे रहा है। बिहार मोबाइल स्कवाड के अधिकारियों ने भी पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है। बावजूद इसके पुलिस अपनी जांच में जुटी है।सिटी एसपी ईस्ट का दावा है कि जल्द ही इस पूरे केस को सुलझा लिया जाएगा और दोषियों को पुलिस टीम अपने कब्जे में लेगी।
तो चलिए इस तथाकथित यक्ष प्रश्न का जवाब पटना Live मय सुबूत दे रहा है सिटी एसपी साहब। देखिये वो वीडियो जो तीस बवाल के सच से पर्दा उठता है साथ ही गोली मारने वाले खाकी वाले को बेनकाब करता है ….

हालांकि इस मामले में जरूर पटना पुलिस के ने सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार को अपने कब्जे में  ले लिया है। थाना में ​डिटेन कर इससे पूछताछ की जा रही है।लेकिन शुक्रवार को वारदात के वक्त एसआई अनिल के साथ मौजूद होमगार्ड के 4 जवान फरार चल रहे हैं। इनका कोई सुराग पुलिस टीम के हाथ नहीं लगा है। वही एक होमगार्ड को गोलीबारी के बाद घटना स्थल से भागते हुए पटना Live ने कैद किया है।

 

Comments are closed.