बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News (वीडियो) किसी अपने की गद्दारी और खुल गया राज़, तो फस गए छोटे सरकार सरकार के चंगुल में जानिए कैसे

275

पटना Live डेस्क। मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें और बढ़ गयी हैं। उनकी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। दरअसल, पुलिस ने शुक्रवार को बाढ़ थाने के  नदावां गांव स्थित उनके पैतृक घर पर छापेमारी की,जिसके दौरान एक एके-47, दो हैंड ग्रेनेड, 26 कारतूस और संदिग्ध विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी। शुक्रवार के अहले सुबह तकरीबन साढ़े चार बजे शुरू हुई यह छापेमारी देर रात तक जारी थी। विस्फोटक सामग्री की जांच के लिए बम  स्क्वायड दस्ते को तुरंत पटना से बुलाया गया।
वहीं,हथियार की जांच के लिए एसटीएफ के अलावा एनआइए की टीम भी वहां पहुंची। पटना पुलिस के एक अधिकारी ने संकेत दिया है कि इस मामले में विधायक अनंत सिंह और उनके परिवार के सदस्यों  की गिरफ्तारी हो सकती है। एके-47 की बरामदगी को लेकर बाढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

वही, पुलिस ने इस रेड के बाबत खुद कुबूल किया है कि उन्हें विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि विधायक के पुश्तैनी घर मे हथियारों का जखीरा छुपाया गया है। जिसकी बिना पर हमने रेड किया। यानी पुलिस को अनन्त के किसी अपने ने ही हथियारों के बाबत जानकारी लीक कर दी, जिसका फलाफल ये हुआ की पुलिस ने विधायक के घर को छावनी ने बदलकर हथियार बरामद कर लिया हैं।

दरअसल, किसी अपने की गद्दारी की वजह से अत्याधुनिक हथियार के विधायक के पुश्तैनी घर मे छुपाए जाने की बात लीक हो गई।

उल्लेखनीय है कि विगत दिनों अपने दुश्मन कुख्यात अपराधी पण्डारक निवासी भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या की प्लानिंग से जुड़ा ऑडियो वायरल हो गया था। उक्त ऑडियो से पुलिस को अंदाज़ा हो गया था कि कुख्यात को टपकाने ख़ातिर हथियार इकट्ठा कर लिए गए है। पुलिस यह जान गई थी कि अनंत सिंह के लोगो के पास अत्याधुनिक हथियार छिपाकर रखा गया है। लेकिन हथियार कहा और किसके पास है यह पूरी तरह स्पष्ट नही थी। लेकिन वायरलऑडियो सुनते ही बाढ़ पुलिस ने अत्याधुनिक हथियार को तलाशने में जुट गई थी।

एके-47 का ऑडियो हुआ था जिक्र

वायरल ऑडियो में बारम्बार यह जिक्र था कि भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या के लिए हथियार बाढ़ में मौजूद है। उक्त ऑडियो के वायरल होने के बाद बाढ़ पुलिस ने जब अनन्त के सिपहसालारों पर दबिश बढ़ा दी तो पुलिस की सख्ती की वजह से एके-47 को विधायक के घर में ही रख दिया गया।वही विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक एके-47 को विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव के घर से मौका देखकर जल्द ही निकालकर राजधानी में लाया जाना था,जबकि ग्रेनेड को गांव में रखने की बात थी।

पुलिस सूत्रों का दावा है कि अनंत सिंह के गुर्गों ने यह प्लान सेट कर लिया था कि अगले 2-3 दिन में मौका मिलने पर एके-47 को विधायक आवास से निकाल लेना है। लेकिन पुलिस को इस प्लान की भनक लग चुकी थी। लिहाजा पुलिस ने गुरुवार की देर रात से ही अनंत सिंह के घर को घेर लिया और सुबह सबेरे मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में रेड कर दिया।

 

सबसे पहले विधायक अनंत सिंह के घर के केयर टेकर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और सख्ती से पूछा कि घर पीकर विगत एक वीक में कौन कौन आया गया है। शुरुआती ना नुकुर के बाद जैसे ही पुलिस ने अपना असली रुख अख्तियार किया केयर टेकर सब कुछ बताने लगा। कड़ी कड़ियां जुड़ने लगी और फिर जानवरो ख़ातिर बने खपरैल से बेहद चालाकी से छुपा कर रखी गई लोडेड एके47 पुलिस ने बरामद कर लिया। फिर तो अनंत सिंह के घर की चप्पे चप्पे की तलाशी लेते हुए पुलिस ने 26 गोलिया, विस्फोटक और ग्रेनेड बरामद कर लिया।

Comments are closed.