बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Video-Yass Cyclone का असर गंगा में उफान,पीपा पुल किया गया बंद क्यो? जानिए

यास चक्रवात का क़हर, गंगा नदी में उफ़ान के कारण पीपा पूल का सड़क मार्ग धसने से गंगा नदी पर बने पीपा पूल को किया गया बंद।

863

पटना Live डेस्क। बंगाल की खाड़ी से उठा यास तूफान बिहार आते-आते कमजोर पड़ गया है। ओडिशा से 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चले तूफान की गति घटकर बिहार के तटवर्ती क्षेत्रों में 55 और मध्य क्षेत्र में 10 किमी प्रति घंटे की रह गई है। मौसम विभाग के अनुसार, तूफान के कमजोर पड़ने के बाद भी राज्य में इसका असर अगले 48 घंटे तक रहेगा।

पटना सहित राज्य के 10 जिलों में तेज हवा के साथ पूरी रात बारिश हुई है। शुक्रवार सुबह भी इन जिलों में तेज बारिश जारी है, जिसे अगले 12 घंटे तक रहने की संभावना है। इनमें पश्विमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, पटना, वैशाली,शिवहर मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण जिले शामिल हैं। पटना के पत्रकार नगर, हनुमान नगर, लंगर टोली, कदमकुआं जैसे इलाकों में घरों में पानी घुस गया है।

राजधानी पटना में यास चक्रवात तूफान ने कहर बरपाया है लगातार बारिश होने से पटना के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है तो वही गंगा नदी में भी उफ़ान देखने को मिला है। जिसके कारण पटना के महात्मा गांधी सेतु के समीप गंगा नदी पर बनाये गए पीपा पूल को बंद कर दिया गया है। बताया जाता है कि पटनासिटी के भद्र घाट स्थित पीपा पूल पर जाने वाली सड़क मार्ग धस गई है जिसको लेकर पीपा पूल को बंद कर दिया गया है।

 

Comments are closed.