बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

राज्य में 12 सीएनजी स्टेशन स्थापित करेगा पेट्रोलियम मंत्रालय…भागलपुर और मुजफ्फरपुर तक बिछेगी एलपीजी पाइप लाइन..

154

पटना Live डेस्क.  बिहार दौरे पर आए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पटना में 12 सीएनजी स्टेशन स्थापित किए जाने की घोषणा की…बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के वार्षिकोत्सव में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बरौनी में स्थापित होने वाली पेट्रोकेमिकल्स यूनिट में प्लास्टिक का दाना बनाया जाएगा…इससे कई तरह के उत्पाद बनेंगे..धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बिहार के लिए घोषित पीएम पैकेज के तहत पेट्रोलियम मंत्रालय को बिहार में इक्कीस हजार करोड़ रुपए का निवेश करना है…यह बढ़कर 25 हजार करोड़ रुपए तक जाएगा…उन्होंने कचरे से बन रहे पेट्रोलियम उत्पाद की तकनीक दिखाने का आमंत्रण दिया…पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि वह बिहार के उद्मियों को आमंत्रण देते हैं कि वो बंगलुरू चलकर एक बहुराष्ट्रीय कंपनी की उस तकनीक को देखें जहां कचरे से पेट्रोलियम उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं…राज्ये के दौरे पर आए धर्मेंद्र प्रधान ने इस दौरान सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात की और कहा कि राज्य में एलपीजी पाइपलाइन को पटना के अलावा भागलपुर से मुजफ्फरपुर तक विस्तारित किया जाएगा..वहीं पेट्रोलियम पाइप लाइन को मोतिहारी तक ले जाया जाएगा..सीएम से मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच हर घर रसोई गैस कनेक्शन की योजना पर भी विचार हुआ…

 

Comments are closed.