बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल,सरकार ने घटाई 2 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी

161

पटना Live डेस्क। देश मे लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आमलोगों की परेशानी बढ़ा दी है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें 80 रुपए प्रति लीटर तक का आंकड़ा छू चुकी है। लोग महंगाई से परेशान हो रहे हैं, लेकिन इस बीच एक राहत की खबर आई है। पेट्रोल-डीजल के दाम घटने वाले है। रात 12 बजे से पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती कर दी गई है।

सरकार ने लोगों को राहत देते हुए मंगलवार को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को घटा दिया है। सरकार ने एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए प्रति लीटर घटा दिए है। नई दरें 12 बजे से लागू हो गई है। जिसका सीधा-सीधा असर पेट्रोल और डीजल की कीमत होगा। एक्साइज ड्यूटी घटने से पेट्रोल-डीजल के दाम कम होंगे। आपको बता दें कि साल 2014 से सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी को 126 प्रतिशत ब़ढ़ा दिया है, जबकि डीजल पर 374 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी गई है। इसी एक्साइज ड्यूटी की वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं हो पा रहे है। लेकिन पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार ने इसे घटाने का फैसला किया है। नई दरें रात 12 बजे से लागू हो गई है।

 

Comments are closed.