बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पटना में 105 रुपये के पार हुआ पेट्रोल, डीजल भी शतक के करीब

558

पटना Live डेस्क।बिहार में पेट्रोल व डीजल की कीमतें बेहताशा बढ़ रही हैं। विपक्ष के तंज और आम लोगों की पीड़ा का कोई असर सरकार पर नहीं देखा जा रहा है। आज भी महंगाई के खिलाफ आरजेडी का आंदोलन चल रहा है। इसके पहले कांग्रेस ने भी लगातार 10 दिनों तक प्रदर्शन किया। वामदल भी प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में आग लगी हुई है। सोमवार को पटना में भी पेट्रोल की कीमत 105 रुपये के पार हो गई।डीजल भी शतक लगाने को बेचैन है।

             मिल रही जानकारी के अनुसार, बिहार की राजधानी पटना में भी अब पेट्रोल 105 रुपये के पार कर गया। सोमवार को आ रही रिपोर्ट के अनुसार, पटना में पेट्रोल की कीमत 105 रुपये 05 पैसे प्रति लीटर हो गई है। इतना ही नहीं, अग​र जिलों के आंकड़ों को देखें तो मैक्सिमम जिलों में पेट्रोल 105 के पार कर गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के 38 में से 26 जिलों में पेट्रोल का रेट 105 के पार कर गया है। जबकि 11 जिलों में 104 प्लस है।यानी 11 जिलों में 104 रुपये से 105 रुपये के बीच पेट्रोल मिल रहा है. सिर्फ एक मात्र जिला बेगूसराय ऐसा है, जहां पेट्रोल 103 रुपये 96 पैसे के हिसाब से मिल रहा है. मतलब यहां भी लगभग 104 रुपये है।और तो और, सूबे के तीन जिलों में तो पेट्रोल की कीमत में कुछ ज्यादा ही आग लग गई है। खासकर जमुई, किशनगंज और वेस्ट चंपारण में इसका रेट 106 रुपये के पार हो गया है, जबकि अररिया व कैमूर में 106 के काफी नजदीक पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार, जमुई में पेट्रोल 106.03 रुपये, किशनगंज में 106.12 रुपये तथा वेस्ट चंपारण में 106.39 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसी तरह, अररिया में 105.94 रुपये और कैमूर में 105.91 रुपये की दर से मिल रहा है।

                बहरहाल, बिहार में डीजल का दाम भी आसमान छूने लगा है।डीजल भी शतक लगाने को बेचैन है। सूबे के मैक्सिमम जिलों में डीजल 96 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है। जब​कि पटना में भी डीजल इसी रेट पर मिल रहा है। ऐसे में वाहन मालिक तो कपार ठोक ही रहे हैं। इसकी वजह से अन्य समानों के दामों में भी इजाफे को लेकर आम आदमी भी परेशान हैं।

Comments are closed.