बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

अच्छी खबर – पटना पुलिस का ये चेहरा सुकून देता है, जमादार सुनील तिवारी के ज़ज़्बे को सलाम

220

अजित कुमार, संवाददाता, फुलवारी शरीफ

पटना Live डेस्क। अमूमन अपने करतूतों और व्यवहार से आमलोगों की नज़र में दागदार खाकी का चाल,चरित्र और चेहरा आहिस्ता आहिस्ता ही सही पर बदल रहा है। इसी कड़ी में पटना के परसा बाजार थाना की पुलिस ने रविवार को एक लड़की का गुम हुआ पर्स लौटाकर खूब वाहवाही बटोरी। पारस बाजार थानेदार नन्द जी प्रसाद की टीम ने अपनी कर्तव्य परायणता और ईमानदारी से सबको प्रभावित किया हैं
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को रितिका राज पिता राज भुवन सिंह जय प्रकाश नगर,पटना निवासी अपने भाई के साथ पुनपुन के नत्थूपुर अपनेपैतृक गाँव जा रहे थें।तभी परसा बाजार के समीप रितिका के बैग में रखा पर्स रास्ते मे गिर गया। उस पर्स में रखे सोने के जेवरात,कैश रुपये,मोबाईल, एटीएम एवं महत्वपूर्ण कागजात सहित कई सामान थे। इसी बीच कुछ घंटे बाद पटना पुलिस लाइन से जमादार सुधीर कुमार तिवारी उसी रास्ते से परसा बाजार थाना किसी कार्य से आ रहे थें। उनकी नजर अचानक सड़क पर पड़े पर्स पर पड़ी। उन्होंने जब पर्स को उठाया और खोलकर देखा तो उसमें पैसे समेत कई सामान थें।


जमादार सुधीर कुमार पर्स को लेकर परसा बाजार थाना आ गये और थानाध्यक्ष नन्द जी प्रसाद को सारी बाते बताई। इसके बाद पुलिस ने पर्स में रखे मोबाईल से रितिका राज तक सम्पर्क साधा और गुम हुई पर्स के बाबत जानकारी देते हुए उन्हें परसा थाने आकर ले जाने को कहा। गुम होने के बाद पर्स के मिलने की उम्मीद छोड़ चुकी रितिका के लिए यह एक बेहद आश्चर्यजनक और सुकूनदायक ख़बर थी।रितिका अपने परिजन के साथ थाना आई और पर्स को पुलिस द्वारा प्राप्त किया साथ ही पुलिस की ईमानदारी के लिए शुक्रिया भी अदा किया।

Comments are closed.