बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Exclusive (Live शॉट्स)भीड़ के हत्थे चढ़े मोबाइल लुटेरे,क्विक मोबाइल के 2 जवानों ने गुस्साए लोगों से जूझते हुए घायल होकर भी किसी तरह बचा ली युवको की जान

341
  • कोचिंग जा रहे छात्र का मोबाइल झपट भागे स्कूटी सवार
  • युवक ने खदेड़ कर स्कूटी पर पीछे बैठे एक को पकड़ा, बैलेंस बिगड़े से दोनों सड़क पर गिरे
  • पब्लिक ने जमकर दोनो को पीटना शुरू किया तभी पहुचे क्विक मोबाइल के जवानो 

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना की सड़कों पर और रिहायशी इलाकों में बाइक सवार युवको और नशे में धुत्त कम उम्र के लड़कों द्वारा मोबाइल झपटने की वारदात को अमूमन हर रोज़ अंजाम दिया जाता है। पटना पुलिस लगातार इन झपटमारों और लुटेरो के खिलाफ कार्रवाई करती है। लेकिन फिर भी स्नैचिंग की वारदातें रुकने का नाम नही ले रही है। इसी क्रम में आज (गुरुवार) मास्क लगाए एक स्कूटी पर सवार दो युवको ने राजेन्द्र नगर टेलीफोन एक्सचेंज रोड में गणपति उत्सव हाल के समीप से एक छात्र का स्मार्ट फोन उस वक्त झपट लिया जब वो मोबाइल पर बाते करते हुए इग्लिश की कोचिंग खातिर जा रहा था। अचानक खुद के साथ हुए इस वारदात के बाद भी लड़के ने हिम्मत दिखाते हुए झपटमारो की स्कूटी के पीछे दौड़ लगा दी। साथ ही वो चिल्लाते हुए दौड़ता रहा। लुटेरे स्कूटी पर और छात्र चोर चोर चिल्लता पीछे पीछे दौड़ता रहा। इसी बीच लुटेरे की स्कूटी हैण्डलूम भवन के सामने सड़क पर लगे ट्रैफिक जाम में फस गई तब युवक ने खदेड़ कर स्कूटी पर पीछे बैठे एक लड़के को पीछे से धर दबोचा,तो स्कूटी सवार ने उसका मोबाइल उसकी तरफ उछाल दिया और फूल पिकअप में भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन लड़के की मजबूत पकड़ से छूट नही पाए और बैलेंस बिगड़ने से दोनों स्कूटी समेत सड़क पर गिर पड़े।

फिर क्या था आसपास के लोगो ने दोनों को धर दबोचा और मास्क हटाकर पहले उनकी तलाशी ली तो उनकी जेब से 3 स्मार्ट फोन और एक नॉर्मल फ़ोन बरामद हुआ साथ ही कुछ टैबलेट और गांजे की पुड़िया बरामद हुई। फिर क्या था गालियों की बौछार और लात घूसों की बरसात होने लगी। तभी भीड़ में शामिल एक अन्य युवक चिल्ला उठा अरे इहे स्कूटी था जो हमारा फोन छीना था परसो एकरा स्कूटी पर नंबर नही था।

भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने स्कूटी के आगे पीछे देखा तो नम्बर प्लेट गायब मिली फिर तो पब्लिक ने जमकर दोनो को पीटना शुरू किया तभी कदमकुआं थाने के क्विक मोबाइल के जवान आ पहुचे। गुस्साई भीड़ से दोनो ने लोगो द्वारा कुटे जा रहे युवको को छोड़ देने का आग्रह कर अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया तो भीड़ भड़क गई। फिर क्या हुआ देखिए

 

Comments are closed.