बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Super Exclusive (वीडियो) पटना में बस ने ऑटो को मारी टक्कर,पुलिस की Dolphin और QRT टीम की गैरजिम्मेदाराना हरकत से पब्लिक हुई अक्रोशित, जमकर हुआ बावला  

389

पटना Live डेस्क। राजधानी में रफ्तार का कहर लगातार जारी है। भीड़ भाड़ वाले इलाकों में भी सिटी राइड और ऑटो चालाक पैंसेजर बिठाने की कवायद में बेहद बेतरतीबी से और तेज रफ्तार से वाहनों को दौड़ाने से गुरेज नही करते है। इसी क्रम में मंगलवार की शाम पटना के व्यस्ततम चौराहों में शुमार दिनकर चौराहा पर एक बस और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई है।ऑटो में बैठे एक सवारी के साथ रहे मासूम बच्चे को चोट लग गई,जिससे आक्रोशित होकर उसके पिता ने बस ड्राइवर की पिटाई कर दी। जिससे भीड़ लग गई।

इसी बीच पहुची पटना पुलिस की डॉल्फिन और QRT टीम पहुची और दोनो टीमो के बेहद गैरजिम्मेदाराना हरकत से पब्लिक भड़क उठी। दरअसल, डॉल्फिन और QRT में शामिल पुलिस वालो ने जमकर आमलोगों से बदसलूकी और दुर्व्यवहार करते हुए भीड़ को तीतर बितर करने की कोशिश की जिसका नतीजा यह हुआ कि भीड़ उग्र हो गई और जमकर बवाल हो गया। साथ ही डॉल्फिन और QRT के जवानों ने उनकी करतूतों को कैमरे में कैद कर रहे आम लोगो से भी जमकर बदसलूकी और मारपीट भी की। मामले की जानकारी पर पहुची स्थानीय थाना पुलिस ने जैसे तैसे मामले को संभाला।

मासूम हुआ घायल

पूरी घटना राजधानी के नाला रोड इलाके के दिनकर चौराहा की है।जहां बस ने एक ऑटो को टक्कर मार दी।ऑटो में बैठे बच्चे को चोट आ गई।जिसके कारण उसके पिता आक्रोशित हो उठे। उन्होंने बस के ड्राइवर की धुनाई कर दी।जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और दर्द से बिलबिलाते मासूम को देख आमलोग भी उग्र हो गए और बस चालक को पीटने पर अमादा हो गई। बस में तोड़फोड़ भी की गई है।

डॉल्फिन और QRT की गैर ज़िम्मेदाराना हरकत

भीड़ उग्र थी और ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले करने पर आमादा थी,लेकिन पहुची डॉल्फिन और क्यूआरटी पुलिस जवानों ने बेहद गैरजिम्मेदाराना कार्रवाई करते हुए न केवल ड्राइवर को भागने का मौका दे दिया बल्कि उलटा पब्लिक से ही उजझ गए और लाठी चला दिया। फिर क्या था भीड़ ने जमकर बवाल कटाना शुरू कर दिया और देखते ही देखते पुलिस और पब्लिक के बीच भिड़त का माहौल बन गया। जिसे स्थानीय पुलिस ने जैसे तैसे लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया वार्ना स्थित बेहद विस्फोटक हो सकती थी।

https://youtu.be/1Y7-9RWBPSM

Comments are closed.