बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पटना पुलिस ने कबूला चैलेंज, स्वर्ण व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे,गैंग के चार अपराधी भी गिरफ्तार

169

पटना Live डेस्क. स्वर्ण व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे..कई कांडों में थी पुलिस को इस कुख्यात अपराधी की तलाश..हाल ही में इसने राजेश ज्वेलर्स नाम के दुकान के मालिक संतोष से मांगी थी दो लाख रुपए की रंगदारी…दरअसल कपड़े से अपना मुंह छुपाए यह कुख्यात अपराधी है आलोक..पटना के कई इलाकों में यह अपराधी अपना गैंग चलाता था और व्यवसायियों से रंगदारी वसूल कर उन पैसों से ऐशो आराम की जिंदगी बिताता था…इसके गुट में कुछ और अपराधी शामिल थे जो इसके कहने पर लूट..हत्या..रंगदारी जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे…

जानकारी के मुताबिक पिछले 23 सितंबर को पटना के मुसल्लहपुर हाट के एक सोने के व्यापारी संतोष  के मोबाइल पर इस कख्यात ने दो लाख रुपए रंगदारी की मांग की थी…रंगदारी की मांग से खौफजदा संतोष ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी…पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सिटी डीएसपी पूर्वी भाग के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया..साथ ही इन कुख्यातों की गतिविधि को ट्रैक करन के लिए तकनीकी टीम का भी सहारा लिया गया… पुलिस के वरीय अधिकारियों ने इस मामले के लिए गठित स्पेशल टीम से जल्दी ही अपराधियों की गिरफ्तारी और मामले का खुलासा करने को कहा…

गठित टीम की तरफ से मामले की तकनीकी और वैज्ञानिक तरीके से जानकारी इकट्ठा की जाने लगी..इसी दौरान यह जानकारी मिली की जिस गिरोह ने स्वर्ण व्यवसायी से रंगदारी मांगी है उसका सरगना आलोक  कुमार है…मामले की जांच पड़ताल के दौरान ही पुलिस को जानकारी मिली की आलोक अपने साथियों के साथ साहगंज देवी स्थान वाली गली पहुंचने वाला है…बस क्या था इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और छापा मारा… इस छापेमारी में पुलिस ने कुख्यात आलोक गिरफ्तार कर लिया साथ ही उसके गैंग के चार अपराधियों को हिरासत में लेने में भी पुलिस ने सफलता पायी…पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं..इन अपराधियों ने पुलिसिया पूछताछ में स्वर्ण व्यवसायी से रंगदारी मांगने की बात कबूल कर ली…पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन और तीन सिमकार्ड भी बारमद किया है….

 

Comments are closed.