बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Super Exclusive (Cctv)पटना में बच्चे का कहर,देखिए कैसे पलक झपकते ही सवा लाख का फ़ोन कर दिया गायब

पटना पुलिस जो ना करे वही कम है। एक तो डॉक्टर साहब का लखटकिया मोबाइल चोरी हो गया वही नालिश करने थाने पहुचे तो अलग ही खेल हो गया

790

पटना Live डेस्क। अगर आप पटना में रहते है।महंगे मोबाइल रखने के शौकीन है तो आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत है। दरअसल राजधानी पटना में एक बार फिर कम उम्र के मासूम सी शक्ल के शातिर बच्चों का कहर बरप रहा है।ये बच्चे शहर की बड़ी दुकानों और मॉल में घूमते रहते है और उन लोगो को अपना निशाना बनाते है जो महंगे स्मार्ट फोन रखते है। ये इतने शातिर है की आप एक पल को भी लापरवाह हुए नही की पलक झपकते ही आपकी जेब से आपका महंगा मोबाइल फ़ोन निकाल भीड़ में चम्पत हो जाते है। ऐसे ही एक शातिर बच्चे की करतूत के शिकार हुए है डेंटल डॉ आशुतोष त्रिवेदी पलक झपकते ही बच्चे ने चुराया उनका मोबाइल और अब वो चोरी को गुम हुआ खो गया के बीच उलझे है।

राजधानी पटना के पूर्वी बोरिग कैनाल रोड के राय जी की गली के निवासी डॉक्टर आशुतोष त्रिवेदी ओरो डेंटल के नाम से अपना निजी क्लिनिक भी चलाते है। आज यानी शुक्रवार की दोपहर 3 बजे डॉक्टर साहब हीरालाल नामक प्रसिद्ध मिठाई दुकान के बगल में स्थित शॉप से खरीदारी करने पहुचे। डॉक्टर अपना सैमसंग का मॉडल नंबर S-20 (ultra) अपनी जेब मे रखे हुए थे।

दुकान में प्रवेश कर वो सामना की खरीदारी करने के बाद जब वो बाहर निकले तो जैकेट की जेब मे रखा मोबाइल नही था। मोबाइल के जेब मे न होने पर वो फौरन दुकान में लौटे और इधर उधर ढूढा पर नतीजा सिफर निकला। दुकानदार को भी जब उनके मोबाइल गुम होने की जानकारी मिली तो दुकान में लगे CCTv फुटेज को खंगाला गया तो स्पष्ट हुआ कि शॉप में ही सामान खरीदने की कवायद में जुटे थे तो एक कम उम्र बच्चे ने बेहद शातिराना ढंग से उनका लखटकिया मोबाइल उनकी जेब से निकाल लिया और पलक झपकते ही दुकान से फरार हो गया। उस बच्चे की शातिराना तरीके से मोबाइल चुराने की पूरी वारदात दुकान में लगी तीसरी आंख ने कैप्चर कर लिया था। देखिए पलक झपकते ही कैसे बच्चे ने चुराया मोबाइल …..पलक झपका डॉ लखटकिया मोबाइल गायब

मोबाइल चोरी होने के तमाम सुबूत और उक्त घटना का सीसीटीवी फुटेज लेकर जब पीड़ित शख़्स पटना पुलिस के समक्ष उपस्थित हुआ तो वहां उनका सामना एक अजीबोगरीब हालात से हुआ…

बस थोड़ा ….अगले क़िस्त में खोलेंगे राज़ … कैसे पटना पुलिस करती है आम आदमी के साथ थानों में व्यवहार

Comments are closed.