बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

2 पैर वाले लेब्राडोर प्रजाति के डॉग ने लिया जन्म,पटना देखने के पहुच रहा लोगो का हुजूम

1,372

पटना Live डेस्क।अमूमन अबतक सिर्फ इंसानों में ही अंग पूर्ण विकसित नही होने के उदारहण देखने को मिला है। लेकिन पटना के राजा बाजार में लेब्राडोर प्रजाति के एक अद्भुत कुत्ते का जन्म हुआ है। वह पूरी तरह से स्वस्थ है लेकिन आगे का दो पैर बना ही नहीं है। ऐसा मामला अब नहीं पाया जाता है, इस कारण सूचना मिलते ही देखने वालों की भीड़ लग गई। अब कुत्ते को चलाने के लिए लोहे की ट्राली का जुगाड़ बनाया जा रहा है, जिससे उसे थोड़ी राहत मिले।

पशु चिकित्सकों का कहना है कि कुत्तों में अब ऐसा केस नहीं दिखाई पड़ता है, जिसमें शरीर का कोई अंग बना ही नहीं हो। इस कुत्ते के साथ हुए 2 अन्य बच्चों में कोई समस्या नहीं है।

 

पशु चिकित्सक का कहना है कि कुत्तों की डिलीवरी 59 से 62 दिन में हो जाती है। पटना के राजा बाजार की रहने वाली रेशमा सिंह की डॉग ने 63 दिन पर 3 बच्चों को जन्म दिया। 3 बच्चों में एक बच्चा काफी अद्भुत रहा इस कारण से उसकी मां को भी जान का खतरा था। काफी प्रयास के साथ सुरक्षित डिलीवरी कराई गई जिसमें मां को बचाया गया।

 

अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए एनिमल स्पेशलिस्ट का कहना है कि 3 बच्चों में 2 पूरी तरह से ठीक हैं उन्हें कोई समस्या नहीं है, एक बच्चा ऐसा है जो जिसके आगे के दो पैर ही नहीं है। सोमवार को जब ऐसे कुत्ते के बच्चे की जन्म की खबर लोगों को लगी तो भीड़ लग गई। लोग इस अद्भुत कुत्ते को देखले के लिए पहुंचने लगे। कुत्ते के अविकसित अंग से परेशानी बढ़ गई है। पीछे का दोनों पैर है। लेकिन आगे का पैर बना ही नहीं है। ऐसा समय से पहले डिलीवरी में होता है, लेकिन समय पूरा होने के बाद भी ऐसा होना अद्भुत है। इसी कारण से देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी। वही बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है इस कारण से वह जिंदा रहेगा।

अब उसके चलने के लिए लाेहे की विशेष ट्रॉली बनवाई जाएगी। लोहे की ट्राली या कृत्रित पैर बनाकर उसे चलाया जाएगा। यह कुत्ता भी एक उदाहरण साबित होगा। इसके लिए कृत्रिम का पैर बनवाया जाएगा और सामान्य कुत्तों की तरह ट्रेनिंग देकर चलने व एक्टिव रहना सिखाया जाएगा।

Comments are closed.