बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG ब्रेकिंग – पटना Live की खबर पर फिर लगी सच की मुहर 17 आईपीएस का तबादला कुंदन कृष्णन की जगह जितेंद्र प्रसाद बने ADG , देखे लिस्ट

303

पटना Live डेस्क। एक बार फिर पटना Live ने अपने पाठकों को सबसे पहले और सबसे सटीक जानकारी साझा करते हुए बताया था कि 11 जून को बताया था कि

BiG News – बिहार में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले की हो रही तैयारी, 70 IPS का CR पहुचा CM हाउस

साथ ही खबर को अपने सूत्रों से कन्फर्म करते हुए सबसे सटीक और सबसे पहले उन अफसरों के नाम भी बताए जो तबादलो के जरिए नई जगह भेजे जायेंगे .. देखिए

BiG News – पुलिस हेडक्वार्टर में बदलाव के साथ साथ में पटना,समस्तीपुर,वैशाली समेत इन जिलों के एसपी का होगा तबादला, अगले कुछ दिनों होंगे बदलाव

बिहार सरकार ने 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस बदलाव में एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन का तबादला करके उनकी जगह जितेंद्र कुमार को मुख्यालय का नया एडीजी बनाया गया है। कुंदन कृष्णन को अपर पुलिस महानिदेशक सह अपर सैनिक सुरक्षा आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है।
मुजफ्फरपुर रेंज के आईजी नैयर हसनैन खान को आईजी मुख्यालय के साथ-साथ आईजी बजट अपील एवं कल्याण और आईजी प्रोविजन का भी प्रभार दिया गया है।

वेटिंग फॉर पोस्टिंग में चल रहे हैं बी श्रीनिवासन को अपर पुलिस महानिदेशक एससीआरबी एवं आधुनिकीकरण पटना के साथ-साथ अध्यक्ष, केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

समस्तीपुर की एसपी हरप्रीत कौर को बिहार सैन्य पुलिस 5 का समादेष्टा नियुक्त किया गया है। उनकी जगह विकास वर्मन समस्तीपुर के नए एसपी बनाए गए हैं। अरवल के एसपी उमाशंकर प्रसाद को पुलिस अधीक्षक आतंकवाद निरोधक दस्ता के पद पर तैनात किया गया है।

उनकी जगह राजीव रंजन (1) को अरवल का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। लखीसराय के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा को पुलिस अधीक्षक जी विशेष शाखा में नियुक्त किया गया है जबकि सुशील कुमार उनकी जगह लखीसराय के नए एसपी होंगे। बगहा के एसपी अरविंद कुमार गुप्ता को बांका का नया एसपी नियुक्त किया गया है, जबकि राजीव रंजन (2) बगहा के नए एसपी होंगे।

Comments are closed.