पटना Live डेस्क। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के कारकेड में हुए सेंधमारी मामले में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर दी है।दो सब इंस्पेक्टर और एक एएसआई समेत कुल 12 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं।इसमें 8 पुलिस कर्मी कोतवाली थाना में तैनात थे। वही 4 पुलिस कर्मी पटना ट्रैफिक पुलिस में तैनात थे। आपको बता दें कि मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा-व्यवस्था में सेंधमारी की कोशिश की गई थी। इस ख़बर को पटना Live ने सबसे पहले पाने पाठकों के साथ साझा किया था। देखे लिंक …
रॉंग साइड से घुसी थी कार
सीएम कारकेड में इनकम टैक्स गोलंबर पर किदवईपुरी की तरफ से आ रही एक व्हाइट कलर की वैगनआर कार सीएम के कारकेड में घूस गई थी। फिर बाद में वीरचंद पटेल पथ होते हुए फरार हो गई। मामला सामने आने के बाद से ही पटना पुलिस में हड़कंप मच गया था।
2 गिरफ्तार भेजे गए जेल
पटना Live द्वारा खबर लिखे जाने के बाद मचे अफ़रातफ़री के बाद आननफानन में कोतवाली थाने की पुलिस ने तो चंद घंटे में सीएम के कारकेड में घूसने वाली कार और उसमें सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पकड़े गए दोनों लोगों ने शराब पी रखी थी।
इस मामले में एसएसपी गरिमा मलिक ने जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था। साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच कर रिपोर्ट देने को भी कहा था। दूसरी तरफ ट्रैफिक एसपी अजय कुमार पांडेय अपनी जांच में एक सब इंस्पेक्टर, दो कांस्टेबल और एक सिपाही को दोषी पाया।जिसके बाद इन सभी को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं, डीएसपी लॉ एंड आर्डर डा. राकेश कुमार की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना में तैनात एक दरोगा, समेत कुल 8 पुलिसकर्मियों भी निलंबित कर दिया गया। ये वो कर्मी थे जिनकी ड्यूटी CM कारकेड की सुरक्षा खातिर इनकम टैक्स पर लगाई गई थी।