बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

जानिए मामलों की बढ़ती संख्या को देख पटना हाईकोर्ट ने क्या लिया ऐतिहासिक फैसला

209

पटना Live डेस्क. सूबे में लंबित मामलों की बढ़ती तादाद को देखते हुए पटना हाईकोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला लिया है..अब हर शनिवार को अत्यावश्यक मुकदमों को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जा सकेगा…उल्लेखनीय है कि हरेक शनिवार को पटना हाईकोर्ट में छुट्टी रहती है..

जानकारी के मुताबिक शुरूआत में शनिवार के दिन आपराधिक अपील, जेल अपील जैसे मामलों पर एकल पीठ और दो सदस्यीय खंडपीठ सुनवाई करेगी.. इन मामलों की सुनवाई के लिए लीगल एड काउंसिल की मदद ली जाएगी… मालूम हो कि निचली अदालत से सजा मिलने के बाद अभियुक्त हाईकोर्ट के फैसले की प्रतीक्षा में लंबे समय तक हाथ पर हाथ धरे बैठे रह जाते हैं…
हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से यह भी जानकारी दी गई कि पटना हाईकोर्ट में करीब डेढ़ लाख लंबित मुकदमों के निपटारे के लिए प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को पुराने मामलों पर सुनवाई होगी.. जिन मामलों की सुनवाई होगी उसकी जानकारी संबंधित पक्षों को पहले ही दे दी जाएगी.. ताकि मामले की सुनवाई के समय अनावश्यक स्थगन नहीं लिया जा सके…
इतना ही नहीं प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को सभी बेंच में जमानत, क्वैशिंग (मामले को रद कराने संबंधी), आपराधिक रिट याचिका, लोकहित याचिका, स्थानांतरण, निलंबन कैट आदि से जुड़े मामले देखे जाएंगे..

 

Comments are closed.