पटना Live डेस्क. पटना हाइकोर्ट ने मुजफ्फरपुर के कांटी प्रखंड के प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव रद्द कर दिया है. हाइकोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग को चार सप्ताह के भीतर दोनों पद का चुनाव फिर से कराने का आदेश दिया है. उल्लेखनीय है कि कांटी के प्रमुख और उपप्रमुख के चुनाव में पक्षपात का आरोप लगाया गया था. बताते चलें कि कांटी के प्रमुख और उपप्रमुख के चुनाव में छह सदस्य ही शामिल हो पाए थे और बाकी 24 सदस्यों ने आरोप लगाया था कि उन्हें चुनाव में भाग ही नहीं लेने दिया गया. इस मामले में वादियों ने पहले डीएम कोर्ट में मामला दर्ज कराया था जिसे डीएम ने खारिज कर दिया था. बाद में सदस्यों ने पूरे घटनाक्रम की विडीओ रिकॉर्डिंग के साथ हाइकोर्ट में केस किया था. हाइकोर्ट के आदेश के बाद पंचायत समिति सदस्य जल्दी दोबारा चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं.
Related Posts
Comments are closed.